कोंढाली :- केंद्र तथा राज्य सरकार के संयुक्त तत्वाधान में जल जीवन मिशन के तहत हर घर मुफ्त नल कनेक्शन देने की सरकार की योजना संबंधित ठेकेदार एवं जलजीवन मिशन के अधिकारियों के उदासीनता के कारण कोंढाली नगर वासीयों को दो वर्ष बाद भी हर घर नल योजना साकार नहीं हो पा रही है।
कोंढाली सुधारित पेयजल योजना जल जीवन मिशन के तहत हर घर मुफ्त नल कनेक्शन देने की सरकार की योजना ठेकेदार एवं जल जीवन मिशन के अधिकारियों की अनदेखी तथा उदासीनता के कारण साकार नहीं हो पा रही है। फिलहाल पुरानी पाईप लाईन से ही यहाँ के ३०००से अधिक घरों में पेयजल आपुर्ती की जा रही है। ग्रामवासी पूछ रहे हैं कि सरकार ने हर घर शुद्ध जल का नल योजना के तहत कोंढाली नगर के ९५% क्षेत्र में पाईप लाईन तो बीछायी गयी है. पर इस पाईप लाईन से “हर घर शुद्ध -स्वच्छ पेयजल के लिये हर घर नल के ७५प्रतिशत कनेक्शन भी जोडे गये है. जोडे गये कनेक्शन के स्टांड पोस्ट की गुणवत्ता तथा लगाये गये स्टाॅंडपोस्ट भी सही ढंग से नही लगाये गये है. हर घर नल योजना के तहत लगाये जा रहे इस नल में जल कब आएगा ? यह सवाल नागरिकों द्वारा पूंछा जा रहा है. फिल हाल कभी कभार टेस्टिंग के नाम से इस नल में जो पेय जल कि टेस्टिंग हो रही है , उस में अत्यंत कम दबाव से जल वितरण होता नजर आ रहा है. वहीं एक ही लाईन के कुछ नल कनेक्शन को पेय जल आपुर्ती भी नहीं हो रही है. इस की जानकारी पेयजल योजना आपुर्ती विभाग को दे दीड गयी है.
कोंढाली नगर के लिये सुधारित पेयजल योजना का यहां विगत 2 वर्ष के बाद भी नल लगाने का काम पूरा नहीं हो पाया है. कहना है कि उन्हें पहले हैंडपंप से पानी मिल रहा था लेकिन जलजीवन मिशन योजना के बाद अनेक हैन्ड पंप बंद हैं. नगरवासियों द्वारा नगर पंचायत प्रशासक से बार बार जल जीवन मिशन के तहत हर घर शुद्ध -स्वच्छ पेयजल से पेयजल आपुर्ती की मांग कर रहे है.नगर पंचायत प्रशासन द्वारा
जल जीवन मिशन के अधिकारी तथा ठेकेदार को जल आपुर्ती के बारे में अनेक बार सुचना दी गयी है. हर घर में लग रहे मुफ्त के नल कनेक्शन का काम 2 विभागों की देखरेख में हो रहा है। पाइप बिछाने एवं नल लगाने का काम ग्रामीण विभाग के ठेकेदार द्वारा कराया जा रहा है, लेकीन पेय जल आपुर्ती के लिये नल जोडने का काम अब तक शत प्रतिशत नही होने से कोंढाली नगरवासियों को जल जीवन मिशन के तहत चलाये गये मिशन का उद्देश अब तक पुर्ण नही हो रहा है.
इस विषय पर जल जीवन मिशन के अधिकारी से संपर्क करने पर संपर्क नही हो सका.
कोंढाली नगर पंचायत के मुख्य प्रशासक धनंजय बोरीकर से पुंछने पर बताया की जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल से शुद्ध -स्वच्छ पेयजल योजना के तहत संबंधीत योजना के द्वारा हर घर नल योजना से पेयजल आपुर्ती करवानी चाहिए. साथ ही नल कनेक्शन के समय सिमेंट/डांबरीकरण अथवा सामान्य सडक के खोदकाम को पुन्हा पुर्व स्थिती के सडक मार्ग दुरूस्ती कर देना चाहिए.
यह योजना कोंढाली ग्राम पंचायत के समय मंजूर होकर निर्माण कार्य जारी है. विगत 21 जून २०२३से कोंढाली को नगर पंचायत दर्जा प्राप्त हुआ है. इस विषय में जीवन प्राधिकरण विभाग के वरिष्ठ अधिकारीयों से संपर्क के बाद ही जानकारी साझा की जा सकती है. स्थानिक नागरिकों द्वारा जल जीवन मिशन के पाईप लाईन से पेय जल आपुर्ती की मांग की जा रही है.