-पुलिस की गश्त का नही हो रहा चोरा पर असर
– चोरो को नही रहा खाकी का डर
– नागरिकों में भय का माहौल
रामटेक :- पिछले कुछ महीनों में, विशेष रूप से रामटेक और शीतलवाड़ी क्षेत्र में चोरों ने हडकंप मचा रखा है। कुछ जगहों पर तो चोरों ने दुस्साहसिक चोरी कर स्थानीय पुलिस प्रशासन को अक्षरशः चुनौती दी है. हालांकि यह सच है कि रामटेक पुलिस रात्रि गश्त करती है, लेकिन हकीकत यह है कि इससे चोरों की चोरी में कोई कमी नहीं आई है।
रामटेक व उसके आसपास लगातार हो रही चोरी व डकैतियों से नागरिक सहमे हुए हैं. १० फरवरी को दोपहर सवा दो बजे के करीब छोरीया ले आउट मे रहने वाले पत्रकार नत्थुजी रामेलवार इनके घर का मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर चोर अलमारी के पास पहुंचही गए थे की इतने मे पडोसी ने एक चोर को दरवाजे के सामने और दूसरे चोर को कुएं पर बैठे देखा । इस वक्त रामेलवार परीवार किसी कारणवश नागपुर गए हुए थे । पडोसी ने तुरंत घर के मालिक नत्थू रामेलवार घटना की जानकारी दि । तब रामेलवार ने पुलिस निरीक्षक के लेखपाल व पुलीस थाने मे फोन पर सूचना दी । तभी गश्त पर निकली पुलिस टीम तुरंत घटना स्थल पर सायरन बजाते हुए पहुंची I सायरन सुन कर चोर भाग खडे हुए और आगे की अनहोनी टल गई। रामेलवार की तरह आनंद नगर छोरीया लेआउट में किराए पर रहने वाले जोशी के घर में भी चोरों ने चोरी की कोशिश की जोशी इस समय घर पर नहीं थे। चोरों ने उनके घर का सामान अस्त-व्यस्त कर फेंक दिया था। 15 से 20 दिन पहले शीतलवाड़ी निवासी कुंबरे पति-पत्नी को छह चोरों ने बंधक बना लिया और वहां चोरी की दुस्साहसिक घटना को अंजाम दिया. 20 किलो के पत्थर से चोरों ने उनके घर का दरवाजा तोड़ कर अंदर प्रवेश किया था. खास बात यह है कि इस समय कुमरे दम्पत्ती घर में ही थे। ताजुब की बात यह है की एक भी चोरी का पता नहीं चला। पुलिस स्टाफ कम होने के कारण रात में एक वाहन में दो पुलिसकर्मी ही पेट्रोलिंग कर रहे हैं।
खासदार तुमाणे देंगे सी.सी.टि.व्ही. कॅमेरे
रामटेक और शीतलवाड़ी में चोरी की घटनाएं काफी हद तक बढ़ गई हैं और गुस्साए और भयभीत लोगों ने सांसद कृपाल तुमाने के सामने इस मुद्दे को उठाया। इस बीच स्थिति की गंभीरता को समझते हुए खासदार तुमाने ने पहीले तो पुलिस निरीक्षक रामटेक श्री. यादव से संवाद कर उचित आदेश दिये और फिर चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए और चोर की पहचान कर उन्हे पकडने मे पुलीस को आसानी हो इस।उद्देश्य से रामटेक परिसर में सीसीटीवी कैमरे देणे का आश्वासन दिया है। इसी सिलसिले में उनका एक वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।
मैं बहुत कोशिश कर रहा हूँ – पी.आय. यादव
इस संबंध में रामटेक पुलिस थाने का हाल ही में पदभार संभालने वाले पुलिस निरीक्षक एच.एन. यादव से इस घटनाओ के विषय पर पुछने पर, ‘यह क्षेत्र मेरे लिए नया है और मैंने अभी अभी कार्यभार संभाला है। यहां स्टाफ कम है। फिर भी मै चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने की पूरी कोशिश कर रहा हूं और रामटेक के साथ शीतलवाड़ी इलाके में भी पेट्रोलिंग बढ़ा दी है ‘ ऐसा उन्होने कहा.
@ फाईल फोटो