प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का सत्कार सम्पन्न

श्री गुजराती समाज नागपुर ने किया सम्मानित

नागपुर :- श्री गुजराती समाज नागपुर की ओर से प्रतिवर्ष की भांति समाज के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का सत्कार समारोह आयोजित किया गया। समारोह में विद्यार्थियों के माता-पिता को भी सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का प्रारंभ सरस्वती वंदना, दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। प्रमुख अतिथि राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय के कुलगुरु डॉक्टर सुभाष चौधरी थे। इस अवसर पर आचार्य पदवी प्राप्त तीन विद्यार्थी एवं न्यूक्लियर मेडिसिन में फैलोशिप प्राप्त करने वाले एक विद्यार्थी का सम्मान प्रमुख अतिथि ने किया। डिप्लोमा, डिग्री एवं उच्च पदवी प्राप्त करने वाले विभिन्न शाखा के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का स्वर्णपदक, रजतपदक, स्मृति चिन्ह एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मान गुजराती समाज के पदाधिकारियों ने किया। 12 स्वर्ण पदक, 13 रजत पदक से विद्यार्थियों को विशेष सम्मान दिया गया।

इस अवसर पर समाज के प्रमुख जितेंद्र कारिया, सभापति प्रफुल्ल दोषी ने विद्यार्थियों का अभिनंदन कर उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। अतिथि का परिचय उपप्रमुख एवं शैक्षणिक समिति के संयोजक डॉक्टर आर डी मेहता ने दिया। मंच पर समाज के पूर्व प्रमुख एडवोकेट राजेशभाई शाह, उपप्रमुख दीपक कल्याणी, राजेश वसाणी,मानदमंत्री प्रदीप रुखियाना, सहमंत्री डॉ वीणाबेन तलाविया उपस्थित थे। कार्यक्रम का सफल संचालन प्रदीप रुखियाना, डॉ वीनाबेन तलाविया ने किया। इस अवसर पर उपसभापति देवेन दवे, पूर्व प्रमुख जयंती चोटाई, चुनीलाल शाह, जयप्रकाश पारेख, राजेश काटकोरिया, ट्रस्टी प्रकाश सूचक, विनोद नागरेचा, कार्यवाहक मंडल के सदस्य योगेश अशर, महेंद्र मोदी, भरत नाग्रेचा, कविताबेन शाह, तुलसीभाई पटेल, संस्था सदस्य सतीश राजानी, सत्येंद्र लोडाया,महेश छाबैया उपस्थित थे।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

Governor presided over a meeting of Vice Chancellors of non-agricultural universities in Maharashtra 

Fri Feb 2 , 2024
Mumbai :- Maharashtra Governor Ramesh Bais today called upon vice chancellors of public universities in Maharashtra to take steps to implement the National Education Policy in an effective manner. The Governor who is also the Chancellor of public universities in the State was addressing the full-fledged meeting of vice chancellors of Maharashtra’s non agricultural universities at Raj Bhavan, Mumbai on […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com