देश में एक बार फिर बेमौसम बारिश की मार,अस्त-व्यस्त हुआ  

नागपुर :- ग्लोबल वार्मिंग के कारण मौसमी चक्र बदल गया है और पूरे गर्मियों में मानसून का एहसास होता है। पिछले हफ्ते अच्छी बारिश हुई थी. हालांकि बेमौसम बारिश फिलहाल थमती दिख रही है, लेकिन राज्य में बारिश फिर से शुरू हो गई है। तीन दिन पहले राज्य के कई जिलों में तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था, लेकिन बेमौसम बारिश के कारण इसमें फिर से गिरावट आ गई है. भारतीय मौसम विभाग ने उपराजधानी समेत कुछ शहरों में चार दिनों तक बेमौसम बारिश की चेतावनी दी है। इसके अलावा सोमवार को बेमौसम बारिश हुई.

मौसम विभाग ने विदर्भ में तूफानी बारिश, ओलावृष्टि और मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा में तूफानी हवाएं चलने और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है. नागपुर के साथ- साथ अमरावती, वर्धा, यवतमाल, सोलापुर, धाराशिव, बीड, लातूर, बुलढाणा, अकोला, वाशिम, भंडारा, गोंदिया, चंद्रपुर, गढ़चिरौली जिलों में यात्रा अलर्ट जारी किया गया है। वही सोमवार को सुबह से ही राजधानी में बिजली और गरज के साथ बारिश हो रही है. बीच- बीच में बारिश की फुहारें गिर रही हैं. रविवार को भी बारिश हुई थी. पांच दिन की भीषण गर्मी के बाद फिर बारिश शुरू हो गई। दक्षिण भारत में ‘साइक्लोनिक सर्कुलेशन’ बनने के कारण क्षेत्रीय मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक बादल छाए रहने और बारिश की भविष्यवाणी की है. दक्षिणी छत्तीसगढ़ से लेकर दक्षिणी तमिलनाडु तक कम दबाव का क्षेत्र सक्रिय है इसलिए बारिश की उम्मीद है। हालांकि विदर्भ में बारिश की चेतावनी है, मराठवाड़ा, मुंबई और कोंकण तट को गर्मी की मार झेलनी पड़ेगी. हालांकि मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि राज्य में तूफानी हवाओं के साथ बारिश जारी रहेगी.

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

मुलांनो शिक्षण घेऊन वाघासारखे व्हा - माजी अपर जिल्हाधिकारी चंद्रभान पराते 

Tue Apr 23 , 2024
नागपूर :- आदिम संशोधन व अध्ययन मंडळ व अस्तित्व क्रियेशन यांच्या माध्यमाने गोळीबार चौक आणि टिमकी येथे लहान मुलांचे व्यक्तिमत्व विकास शिबिराचे उद्घाटन संपन्न झाले. या उद्घाटनप्रसंगी माजी अपर जिल्हाधिकारी चंद्रभान पराते म्हणाले कि गरीबांच्या मुलांमध्ये शिक्षणाची आवड निर्माण झाली पाहिजे , या हेतूने उन्हाळी शिबिराचे महत्व आहे. हलबा जमातीतील गरीब असलेल्या कुटूंबात मोलमजुरीमुळे शिक्षणाचे महत्व कमी असल्याने या शिबिरातील […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com