नागपुर :- पांचपावली थाना क्षेत्र में 2 अपराधियों ने एक युवक को तलवार की नोक पर धमकाया. दूकान में उत्पात मचाने लगे. पुलिस को फोन लगाते ही आरोपी एक युवक का मोबाइल छीनकर भाग निकले. पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए आरोपियों में निर्मल भवन, पांचपावली निवासी क्षितिज चौकसे और शास्त्रीनगर, निवासी सागर उर्फ मंडल्या रंभाड़ का समावेश है. सिंधु सोसायटी, जरीपटका निवासी सुमित श्रीचंद वासवानी इंदोरा चौक पर महादेव मोबाइल शॉपी चलाता है. रात को दूकान में चाय लाने जा रहा था. इसी दौरान काले रंग की मोपेड पर सवार 2 आरोपियों ने रास्ता रोका और रांग साइड चलने को लेकर गाली-गलौज करने लगे और दूकान फोड़ने की धमकी दी. आरोपी तलवार निकालकर मारने दौड़े. इसी बीच दूकान में काम करने वाले हलीम अंसारी ने पुलिस को फोन करने के लिए मोबाइल निकाला. आरोपियों ने उसे धमकाकर मोबाइल छीन लिया और फरार हो गए.
तलवार की नोक पर की लूटपाट
Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com