आज इस्कॉन द्वारा श्री चैतन्य भागवत कथा का आयोजन

– अनन्तशेष प्रभु कथा व्यास को सुशोभित करेंगे 

नागपूर :- गौर पूर्णिमा के पावन उपलक्ष्य में चैतन्य महाप्रभु की दिव्य लीलाओं का गुणगान करने हेतु एक भव्य श्री चैतन्य भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम  दिनांक 7 मार्च से 13 मार्च 2025 तक दोपहर 3:30 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक जारी रहेगा। श्री श्री राधा गोपीनाथ मंदिर (इस्कॉन नागपुर) गेट नंबर 2 एम्प्रेस मॉल के पीछे, गांधी सागर नागपुर के मंदिर प्रांगण में इसका आयोजन होगा।

इस्कॉन नागपुर के प्रवक्ता डॉ श्यामसुंदर शर्मा ने बताया कि इस दिव्य कथा का रसास्वादन करवाने के लिए अनन्तशेष प्रभु जो कि श्रील लोकनाथ स्वामी महाराज के कृपा पात्र शिष्य है, अपने सुमधुर, ओजस्वी एवं शास्त्रोक्त प्रवचनों के माध्यम से भक्तों को आध्यात्मिक आनंद प्रदान करेंगे।

इस कथा के मुख्य यजमान है नंदकिशोर व्यास (नंदनाचार्य प्रभु),यमुना देवी व्यास (यशोमति मैया माताजी), सुशीला देवी व्यास (शुभदा गंगा माताजी) एवं समस्त व्यास परिवार सभी भक्तजन सपरिवार इस दिव्य कथा में पधारकर श्री चैतन्य महाप्रभु की कृपा प्राप्त करें एवं भक्ति-संकीर्तन का आनंद लें।

– डॉ श्यामसुंदर शर्मा प्रवक्ता इस्कॉन नागपुर (श्री श्री राधा गोपीनाथ मंदिर )

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

Next Post

चंद्रपूर मनपाचे ६८७.१८ कोटीचे अंदाजपत्रक सादर

Fri Mar 7 , 2025
चंद्रपूर :- चंद्रपूर शहर महानगरपालिकेची अर्थसंकल्पीय बैठक नुकतीच पार पडली. या बैठकीत आयुक्त तथा प्रशासक विपीन पालिवाल यांनी सन २०२४-२५ चे सुधारित आणि २०२५-२६ चे वार्षिक अर्थसंकल्प प्रशासक समितीच्या मान्यतेसाठी सादर केले आहे. गतवर्षी ६१४.५८ कोटीचे शिलकी अंदाजपत्रक होते. तर, यावर्षीचे अंदाजपत्रक हे ६८७.१८ कोटीचे आहे. २०२५-२६ यावर्षीचे अंदाजपत्रक हे तुटीचे आहे. यामुळे या वर्षात महसुली उत्पन्नात वाढ होणे अपेक्षित […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!