– अनन्तशेष प्रभु कथा व्यास को सुशोभित करेंगे
नागपूर :- गौर पूर्णिमा के पावन उपलक्ष्य में चैतन्य महाप्रभु की दिव्य लीलाओं का गुणगान करने हेतु एक भव्य श्री चैतन्य भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम दिनांक 7 मार्च से 13 मार्च 2025 तक दोपहर 3:30 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक जारी रहेगा। श्री श्री राधा गोपीनाथ मंदिर (इस्कॉन नागपुर) गेट नंबर 2 एम्प्रेस मॉल के पीछे, गांधी सागर नागपुर के मंदिर प्रांगण में इसका आयोजन होगा।
इस्कॉन नागपुर के प्रवक्ता डॉ श्यामसुंदर शर्मा ने बताया कि इस दिव्य कथा का रसास्वादन करवाने के लिए अनन्तशेष प्रभु जो कि श्रील लोकनाथ स्वामी महाराज के कृपा पात्र शिष्य है, अपने सुमधुर, ओजस्वी एवं शास्त्रोक्त प्रवचनों के माध्यम से भक्तों को आध्यात्मिक आनंद प्रदान करेंगे।
इस कथा के मुख्य यजमान है नंदकिशोर व्यास (नंदनाचार्य प्रभु),यमुना देवी व्यास (यशोमति मैया माताजी), सुशीला देवी व्यास (शुभदा गंगा माताजी) एवं समस्त व्यास परिवार सभी भक्तजन सपरिवार इस दिव्य कथा में पधारकर श्री चैतन्य महाप्रभु की कृपा प्राप्त करें एवं भक्ति-संकीर्तन का आनंद लें।
– डॉ श्यामसुंदर शर्मा प्रवक्ता इस्कॉन नागपुर (श्री श्री राधा गोपीनाथ मंदिर )