पेंच नदी में डूबने से छात्र की मौत।

पारशिवनी – नागपुर जिले में प्रख्यात पारशिवनी तहसील के घोंगरा महादेव पर्यटन स्थल पर रविवार को पेंच नदी में डूबने से एक छात्र की मौत हो गई।  छात्र अपने दोस्तों के साथ यहां सैर के लिए आया था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सात युवक रविवार सुबह घोंगरा महादेव पर्यटन स्थल पर अपने दोस्तो के साथ घूमने के लिए आए थे। जिसमें  मृतक नंदनवन, नागपुर निवासी छात्र आलोक उर्फ साहिल नेवारे २१ वर्षीय अपने छह दोस्तों के साथ सुबह करीब ७ बजे पारशिवनी जाने के लिए घर से निकले थे । वे सभी सुबह 8 बजे पारशिवनी से तीन किलोमीटर दूर पेंच नदी के श्री क्षेत्र घोगरा महादेव पहुंचे।जहां मंदिर में दर्शन करने  के बाद सातों युवक स्नान के लिए 300 मीटर दूर नदी के चिखली डोह के पास पहुंचे। कुछ युवकों ने नदी के किनारे स्नान किया। इस दौरान आलोक नदी में दूर जाने लगा। थोड़ी देर में नदी में उसका संतुलन बिगड़ गया। वह पानी के बहाव में नहीं संभल सका।  देखते ही देखते वह नदी में डूब गया। तब करीब 8:30 बज रहे थे।

एक मित्र ने दुर्घटना की सूचना पारशिवनी पुलिस को दी। पारशिवनी थाने के पुलीस निरीक्षक राहुल सोनवणे, उपनिरीक्षक शिवाजी मुंढे, सिपाही राकेश बधाते और राजस्व विभाग के कर्मचारी घटना स्थल पहुंचे। स्थानीय गोताखोर की मदद से दोपहर 1 बजे आलोक का शव नदी से निकाला गया। शव को पारशिवनी के ग्रामीण अस्पताल में लाया गया है। पुलिस ने छात्र के पिता अमोल नेवारे की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। आगे की जांच पारशिवनी पुलिस कर रही है।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

Next Post

उत्तर नागपूर येथील बांधण्यात आलेल्या डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर अंतरराष्ट्रीय कन्व्हेंशन सेंटर मध्ये निकृष्ठ दर्जाचे कामाची चौकशी करण्यात यावी

Mon Jul 3 , 2023
नागपूर :- उत्तर नागपूर मध्ये जनते व विद्यार्थ्यांचा मार्गदर्शनासाठी बांधण्यात आलेल्या कामठी रोड वरिल डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर अंतरराष्ट्रीय कन्व्हेंशन सेंटर चे उदद्याटन होऊन आता फक्त 3 महिने झाले आहे परंतु पहिल्याच पावसात करण्यात आलेल्या बांधकामाचा दर्जा दिसुन आलेला आहे. आतापर्यंत झालेले काम हे अतिशय निकृष्ठ दर्जाचे असुन समोर आलेल्या छायाचीत्रांमध्ये हे उजागर झाले आहे की, बांधकामात निष्काळजीपणा आणुन काम करण्यात […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com