– रक्षाबंधन पर अमरनाथ व बारह ज्योतिर्लिंग की झांकी होगी प्रस्तुत
नागपुर :- श्री राधाकृष्ण मंदिर, वर्धमान नगर में सावन झूला उत्सव में एक से बढ़कर एक सुंदर झांकियां बनाई जा रही हैं। इसी श्रृंखला में मंगलवार को पानी में कमल पुष्प पर श्री महालक्ष्मी का सुंदर स्वरुप विराजित होकर भ्रमण की झांकी प्रस्तुत की गई। सजीव झांकी में मां लक्ष्मी का स्वरूप श्रीमती रितु झंवर ने धारण किया। सभी भक्तों ने इस झांकी को सराहा।
मैनेजिंग ट्रस्टी पवन कुमार पोद्दार ने बताया कि ३० अगस्त बुधवार पूर्णिमा रक्षाबंधन को बर्फ से निर्मित 14 फुट के अमरनाथ जी के दर्शन होंगे। साथ ही बर्फ से निर्मित 12ज्योतिर्लिंग के दर्शन भी श्रद्धालु कर सकेंगे। पूरे मंदिर परिसर में बर्फ के बीच में झांकी रहेगी। बाहर से ही बर्फ पर चलकर दर्शन के लिए आना होगा, बादल मंडराते हुए दिखेंगे | मुख्य यजमान मुरारीलाल अग्रवाल परिवार हैं | फूलसेवा प्रसाद सेवा यजमान मुकुंदभाई वेद परिवार, श्रीकिसन अग्रवाल सीए , कीर्ति राकेश अग्रवाल रहेंगे|