अभयकुमार पनवेलकर जीवन गौरव, आनंदराव सवाने समाजरत्न से सम्मानित
नागपुर : श्री दिगंबर जैन महासमिति महाराष्ट्र प्रदेश का दो दिवसीय अधिवेशन श्री दिगंबर जैन सिद्धक्षेत्र मुक्तागिरी में संपन्न हुआ.
शनिवार को श्री. दिगंबर जैन महासमिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. मणिन्द्र जैन दिल्ली, राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष अभयकुमार पनवेलकर, राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण जैन, श्री दिगंबर महिला महासमिति की राष्ट्रीय अध्यक्षा शीला डोडिया जयपुर, राष्ट्रीय कोषाध्यक्षा डॉ. वंदना जैन जयपुर, राष्ट्रीय संयोजक डॉ. रिचा जैन, मनोहरलाल टोंग्या, महासमिति के प्रदेश अध्यक्ष सुनील जैन पेंढारी, प्रदेश महामंत्री सुधीर आग्रेकर के हस्ते ध्वजारोहण संपन्न हुआ.
विद्यासागर भवन में हुए समारोह में प्रमुख अतिथि डॉ. मणिन्द्र जैन, प्रवीण जैन, अभयकुमार पनवेलकर, शीला डोडिया, डॉ. वंदना जैन, सुनील जैन पेंढारी, डॉ. रिचा जैन, मनोहरलाल टोंग्या, उषाताई उदापुरकर, सुधीर आग्रेकर, एडवोकेट वैशाली वालचाले, आनंदराव सवाने, महेंद्र पेंढारी, उज्जवला उखलकर प्रमुखता से उपस्थित थे. मंगलाचरण और स्वागत गीत पंकज खेडकर, राजेंद्र सोनटक्के, नीता जैन पेंढारी ने किया. अधिवेशन का प्रास्ताविक सुधीर आग्रेकर
ने किया. स्वागत भाषण सुनील जैन पेंढारी ने किया. समारोह का संचालन नितिन नखाते और सूरज जैन पेंढारी ने किया. आभार प्रदर्शन अरविंद हनवंते ने किया.
राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. मणिन्द्र जैन ने अपने संबोधन में कहा महासमिति का नाम उभरा हैं. देश के शीर्षस्थ व्यक्ति महासमिति के कार्यक्रम में आये हैं. समाज की तरक्की से आर्थिक समृद्धि होती हैं. हम आई आई एम के साथ मिलकर समाज के लोगों को व्यापार की शिक्षा देंगे. सुपर 30 के आनंदकुमार के मार्गदर्शन में 9 बच्चे आईआईटी के चुने गए हैं. अपना समाज सुख समृद्धि के लिए जाना जाता हैं. महासमिति आर्थिक रूप से अच्छा कार्य कर रही हैं. हमारे बच्चों ने भोजन के पूर्व णमोकार महामंत्र बोलना चाहिए. यदि बच्चों को णमोकार महामंत्र नहीं आता तो उन्हें सिखाना चाहिए. कोई भी एम्बुलेंस आपके पास से जाती हैं तब हमें णमोकार महामंत्र बोलना चाहिए. अगर हॉस्पिटल के सामने से जा रहे हैं तो णमोकार महामंत्र बोले. छोटी छोटी बातो का जीवन में आत्म सम्मान करना चाहिए.
प्रवीण जैन ने कहा महासमिति के कार्यक्रम हम सभी मिलकर करेंगे. साधु संतों के आहार विहार में कठिनाई आ रही हैं. मंदिरों के साथ साधुओं की व्यवस्था होनी चाहिए.
एडवोकेट वैशाली वालचाले ने कहा किसी भी संस्था के पदाधिकारी का कार्यकाल खत्म होने के बाद नए पदाधिकारी आने चाहिए. पदाधिकारियों कार्यकाल खत्म होने के बाद भी अनेक वर्षों तक पद पर बने रहते हैं. समाज के उत्थान के लिए युवाओं को जिम्मेदारी देना चाहिए. हमारे युवाओं को व्यापार करने के लिए पैसा चाहिए इस समाज में बैंक का निर्माण चाहिए. उद्योगों को कर्ज मिले ऐसी बैंक का निर्माण जरूरी हैं. हमारी बैंक में हमारी हम पैसा रख सकते हैं. हमारी बैंक निर्माण कर राशी रख सकते हैं.
इस अवसर जीवनभर समर्पित सेवाओं के लिए जीवन गौरव पुरस्कार अभयकुमार पनवेलकर को और समाज मे की गई सेवाओं के लिए आनंदराव सवाने को समाजरत्न से अतिथियों के हस्ते शाल, श्रीफल, मोतियों की माला, धर्म दुपट्टा, सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया.
अभयकुमार पनवेलकर,आनंदराव सवाने, महेंद्र पेंढारी, डॉ. वंदना जैन, डॉ. रिचा जैन ने मार्गदर्शन किया. महासमिति को महाराष्ट्र में अग्रेसर करने हेतु एवं सामाजिक एकता को मजबूती प्रदान करने हेतु इस चर्चा सत्र में डॉ. प्रदीप नांदगांवकर, प्रशांत मानेकर, उल्हास जिंतुरकर, प्रदीप तुपकर, सुजीत खोलापुरे, दिनेश सावलकर ने अपने विचार व्यक्त हुए. रात्रि में हुई भजन संध्या में गुरुभक्त परिवार के पंकज खेडकर, विभास गहाणकर, विराज खेडकर, आर्जव डोणगांवकर, प्रभाकरराव डाखोरे, नीता जैन पेंढारी, विप्लव कलमकर, पदमेश आग्रेकर, दिव्येश आग्रेकर, पुष्पक खेडकर, आशय खेडकर, दीपा रविकांत जैन, आज्ञा रजावत, पूनम रजावत, जितेंद्र गडेकर ने भजन प्रस्तुत किए.
रविवार को सुबह पहाड वंदना के बाद श्री जी का अभिषेक, पूजन, कल्याण मंदिर विधान सौधर्म इंद्र राकेश एवं प्रतिभा रजावत ने संपन्न किया. अंत में हुए समापन समारोह में सुरेशदादा कहाते, सुनील जैन पेंढारी, भवरलाल जैन, हरीश हिकावत, दिलीप सावलकर, विनय जुननकर, डॉ. दीपक शेंडेकर ने अपने विचार व्यक्त किए. अचलपुर लोकनिर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता कुणाल पिंजरकर का शाल, श्रीफल, धर्म दुपट्टा, मोतियों की माला, पुष्पगुच्छ देकर सम्मान किया गया.
महासमिति की ओर से भवरलाल जैन, हरीश हिकावत, मंगला वाकेकर, प्रशांत मानेकर, जितेंद्र तोरावत, रविकांत जैन, राकेश रजावत, जिनेंद्र सोनटक्के, प्रवीण बोरकुटे, उल्हास जिंतूरकर, दिनेश सावलकर, दीपक दर्यापूरकर, शोभा कहाते, अशोक जीवंधर जैन आदि का सम्मान किया गया.