पारशिवनी :- भारत स्काऊट्स एवं गाईड्स के अंतर्गत कर्नाटक राज्य के कन्नडा जिले में आंतरराष्ट्रीय सांस्कृतिक जांबोरी आयोजित की गई है , इस आंतरराष्ट्रीय समारोह में भारत सहित अन्य सतरा देशो के करीबन पैंतीस हजार स्काऊट्स , गाईड्स, रोवर्स, रेंजर्स , स्काऊट्स मास्टर और गाईड कैप्टन आदि शामिल होनेवाले है ,
इस भव्य सांस्कृतिक समारोह को अधिक आकर्षित और सफल बनाने के लिए कर्नाटक राज्य की सरकार तथा प्रशासन ने जोरदार तैयारी भी कर रखी है .
विभिन्न देश के अलावा भारत के सभी राज्यो के स्काऊट्स , गाईड्स, रोवर्स, रेंजर्स , स्काऊट्स मास्टर एवं गाईड कैप्टन बड़ी संख्या मे शामिल हो रहे है, इसके साथ ही महाराष्ट्र राज्य के नागपुर जिले के पारशिवनी व खापरखेडा के भी स्काऊट्स , गाईड्स , स्काऊट्स मास्टर और गाईड कैप्टन इसमे शामिल हो रहे है. इसमे पारशिवनी के लाल बहादुर विद्यालय के सानिया सय्यद आयशा सय्यद हरिहर विधालय से हर्षल सायरे ,चैतन्य ढोपरे तथा केसरीमल पालीवाल विद्यालय से निरज नागोसे, हर्षल नागोसे, अंशुल बाजनघाटे , आर्या भोगे तथा खापरखेडा की प्लाज्मा स्कुल के यश चावके, कनक चावके, आदित्य शाह, प्राशिक पाटिल कुल नौ स्काऊट्स विद्यार्थी और तीन गाईड्स विद्यार्थीयो के साथ स्काऊट्स मास्टर शेखर कोलते इनके नेतृत्वमें इस आंतरराष्ट्रीय जांबोरी में सहभागी होने जा रहे है .
सभी सहभागी स्काऊट्स , गाईड्स और स्काऊट्स मास्टर इन्हें नागपुर जिला भारत स्काऊट्स एवं गाईड्स कार्यालय के स्काऊट संघटक सत्यशील पाटिल , गाईड संघटक मंजूषा जाधव और विघालय को प्राचार्य शिक्षक क्रिडा शिक्षक सह सभी विद्यार्थियो के अलावा पालकवर्ग ने शुभकामनाएं दी .