सेवानिवृत बुजुर्ग व्यक्ति के साथ हुई धोखाधड़ी का पर्दाफाश

पेंशन खाता चेक कराने पहुंचा था बुजुर्ग, खाते में कम रुपए देखकर उड़े होश!

नागपुर – सेवानिवृत बुजुर्ग व्यक्ति दिलीप पंजाबराव गजभिये उम्र ६० साल, महालक्ष्मी नगर,न्यू नरसाळा निवासी इनका बँक ऑफ बडोदा, मेडिकल चौक, नागपुर में बैंक खाता है,  बैंक खाते में उनके हर महीने पेंशन के पैसे जमा होते है, जिस्मे कुल 6,02,745 /- जमा थे | वे जब आपने बैंक खाते से पैसे निकलने बैंक गए तब उन्हें पता चला की उनके खाते से 5,10,000 /- रू निकले गए है| बैंक से पूछताच करने पर उन्हें बताया गया की दि.०५/०२/२०२२ को चेक क्र ००००२९ उनके बेटे स्वप्निल द्वारा 5,10,000 /- रू निकले गए है, उन्होंने इसका विरोध किया की मैंने किसी को चेक देकर पैसे निकले बैंक भेजा ही नही है और चेक पर हस्ताक्षर भी मेरे नहीं है परंतु बैंक वालोने उनकी एक ना सुनी आपने साथ हुए धोखाधडी के मामले में उन्होंने परिमंडळ ४ के  पो. उपायुक्त नूरुल हसन  के पस  जाकर आपबीती बताई, मामला को संज्ञान में लेते हुए , पो. उपायुक्त नूरुल हसन के अदेश से  इमामवाडा थाने मे अपराधी के खिलाफ अप क्र ६७/२०२२ कलम ४२०,४६५,४६७.४६८.४७१ भा.द.वि. के अंतर्गत मामला दर्ज किया |

प्राप्त जानकारी के अनुसार इस मामले की जाँच कर रहे इमामवाडा थाने के पो.उपनि. शशिकांत व्यवहारे ने बैंक में CCTV फुटेज और तांत्रिक विशलेषण कर मामले को बड़े सूझ-बुझ से बँक ऑफ बडोदा, शाखा अमरावती  में कार्यरत चपरासी अंकित दिपकराव मस्के पर संदेह होने पर पूछताच हेतु थाने लाया गया | पो.उपनि.शशिकांत द्वारा थोड़ी सकती बरतने पर बँक ऑफ बडोदा, शाखा अमरावती  के चपरासी  अंकित ने बताया की यह सब पीड़ित बुजुर्ग के बेटे विजेंद्र दिलीप गजभिये के कहने पर किया गया है एसी काबुली की और बताया की  विजेंद्र वर्तमान में अमरावती में असिस्टंट मेनेजर पद पर कार्यरत है | विजेंद्र पहले बैंक ऑफ बडोदा, मेडिकल चौक, नागपुर में बतोर क्रेडिट मेनेजर पद पर कार्यरत था | पुलिस ने अपराधी अंकित मस्के को गिरफ्तार उसके पास से 5,00,000 /- रू जप्त कर लिए है |

यह कार्यवाही इमामवाड़ा थाने के पो.नि. राजेंद्र सानप के मार्गदर्शन में पो.उपनि.शशिकांत व्यवहारे ,पो.ना वीरेंद्र गुळरांधे पो.शि संदीप बोरसे, डीबी पथक टीम की सराहनीय भूमिका रही ।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

Next Post

महिलांनी बाबासाहेबांचा आदर्श ठेवावा : रंजनाताई ढोरे 

Wed Mar 9 , 2022
नागपुर – जागतिक महिला दिनी दक्षिण नागपुरच्या ब्यानर्जी ले-आउट मध्ये असलेल्या संत कैकाडी महाराज उद्यानात महिलांच्या भव्य कार्यक्रमाचे आयोजन करण्यात आले होते. त्या कार्यक्रमात अध्यक्ष म्हणून प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्त्या रंजनाताई ढोरे यांनी डॉ बाबासाहेब आंबेडकरांना आपला आदर्श मानल्या शिवाय महिलांचा उद्धार होणार नाही, कारण बाबासाहेब आंबेडकर यांनीच भारतीय संविधानाच्या माध्यमातून महिलांना मतदानापासून तर संपत्तीपर्यंतचे पुरुषांच्या बरोबरीचे सर्व अधिकार दिले. नोकरीत […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!