नागपुर :- राशन दुकानदार संघ के मार्गदर्शक स्व: यादवराव पटले इनकी जयंती दिनांक 4 मार्च को राशन दुकानदार संघ द्वाराअन्नपूर्णा सभागृह अन्नधान्य वितरण कार्यालय सिविल लाइन में अपने सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुवे इस संकल्प के साथ “जीते जी तो इस देह सेअन्नसेवा की ही मरने के बाद भी इस देह को देकर समाज सेवा करते हुवे जाएंगे” युवा राशन दुकानदारों ने रक्तदान अववय दान व बुजर्गो ने नेत्र दान अववय दान देह दान का रजिस्ट्रेशन कराया ।
राशन दुकानदार संघ अध्यक्ष सुभाष मुसडे द्वारा प्रस्तावना की गई इस कार्यक्रम की अध्यक्षता उपायुक्त रमेश आड़े , जिल्हा पुरवठा अधिकारी रमेश बेंडे , अन्नधान्य वितरण अधिकारी भास्कर तायड़े , डॉ प्रवीण गुप्ता, डॉ राहुल चौबे , डॉ ग्रीष्मा ढींगरा प्रमुख उपस्थित मे हुवा।
उपायुक्त ने राशन दुकानदारों द्वारा किया गया इस उत्कृष्ट कार्यक्रम की प्रशंशा करते हुवे ऐसे ही समाजसेवा कार्य राशन दुकानदारों द्वारा सतत होती रहना चाहिए इसीके साथ डॉ प्रवीण गुप्ता द्वारा देहदान पर लोगो का सुंदर मार्गदर्शन किया
कुल 62 दुकानदारो ने रक्तदान, व 160 दुकानदारो ने देहदान नेत्र दान अववय दान का संकल्प लिया .
मंच संचालन सतीश पांडे ने व आभार प्रदर्शन सचिव रितेश अग्रवाल द्वारा किया गया.
कार्यक्रम के सफलतार्थ अध्यक्ष सुभाष मुसळे, सचिव रितेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष प्रफ्फुल भूरा, संजय पाटिल ,उमाशंकर अग्रवाल, सुनिल जैस, विनीत शर्मा, सिद्धार्थ देशभरतार भैरूलाल प्रजापति, मिलिंद सोनटक्के, दौलत कुंगवानी, रवि चांदवानी,राजेश गुप्ता , जय रामटेके , विकी नगुलकर, संदीप तेलमसरे, अरुण पिलपिले ,निखिल शाहू, रणवीर पटले, मोनू वासवानी, सतीश पांडे, विनोद जैस्वाल, ,सतीश शेंडे, चंद्रप्रकाश शहाणे , विजय दीक्षित ,सुरेश मेहर, प्रवीण उराडे ,देवेंद्र भुजाडे, विककी गुमगावकर, राजू दराडे, शंकर अग्रवाल ,राहुल काद्रीकर , संजय उरकुड़े, राहुल केशरवानी ,प्रेम टिक्कस, पीयूष भोयर, रूपेश सखरकर, प्रकाश कामडी, राजेश कामड़े इत्यादि कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए प्रयासरत थे।