— विशेष शाखा में तबादला होने के बाद भी एमआईडीसी थाने में बना रखी घुसपैठ..!
– थाने के अधिकारी का करीबी होने से नहीं छोडे जाने की चर्चा
संवाददाता हिंगना – शहर के कई थाने में कार्यरत पुलिस कर्मचारियों का मार्च माह में तबादला किया गया था, इसमें एमआईडीसी थाने के नायब पुलिस सिपाही राकेश तिवारी व बजाजनगर थाने के हवलदार अनिल पाटील का समावेश था। इन दोनों का विशेष शाखा में तबादला हुआ था, अनिल पाटील ने विशेष शाखा में जाकर डयूटी ज्वाइन कर लिया लेकिन राकेश तिवारी का तबादला हुए करीब दो माह बीत जाने के बाद भी एमआईडीसी थाने से मोह नहीं छूट रहा है । सूत्रों के अनुसार राकेश तिवारी एमआईडीसी थाने के डीबी स्क्वाड का प्रमुख है। उसकी कोई उल्लेखनीय कार्रवाई नहीं होने के बाद भी वह थाने के वरिष्ठ अधिकारियों का चहेता क्यों बना है। यह बडा विचाराधीन प्रश्न है। पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने पहले ही साफ तौर पर कह दिया है कि जिन कर्मचारियों का तबादला हो चुका है। वे अपनी जगह पर जाकर जिम्मेदारी संभाल ले लेकिन राकेश तिवारी की तरह कुछ अन्य लोग अपनी जिम्मेदारी जाकर संभालने से कतरा रहे हैं। सूत्रों की मानें तो विशेष शाखा में कोई कमाई नहीं होती है, जिससे कई कर्मचारी यहां पर तबादला किए जाने पर कतराने लगते हैं। राकेश और पाटील उन्हीं में से एक थे लेकिन पाटील ने विशेष शाखा में जाकर जिम्मेदारी संभाल ली राकेश तिवारी कब जाएंगे। विशेष शाखा में जाएंगे कि नहीं, थाने से उन्हें कब छोडा जाएगा। इस बारे में थाने के वरिष्ठ अधिकारियों से उच्च स्तरीय पुलिस अधिकारी पूछ परख कर सकते हैं।