थाने से नहीं छूट रहा पुलिस सिपाही का माेह…

— विशेष शाखा में तबादला होने के बाद भी एमआईडीसी थाने में बना रखी घुसपैठ..!

– थाने के अधिकारी का करीबी होने से नहीं छोडे जाने की चर्चा


संवाददाता हिंगना – शहर के कई थाने में कार्यरत पुलिस कर्मचारियों का मार्च माह में तबादला किया गया था, इसमें एमआईडीसी थाने के नायब पुलिस सिपाही राकेश तिवारी व बजाजनगर थाने के हवलदार अनिल पाटील का समावेश था। इन दोनों का विशेष शाखा में तबादला हुआ था, अनिल पाटील ने विशेष शाखा में जाकर डयूटी ज्वाइन कर लिया लेकिन राकेश तिवारी का तबादला हुए करीब दो माह बीत जाने के बाद भी एमआईडीसी थाने से मोह नहीं छूट रहा है । सूत्रों के अनुसार राकेश तिवारी एमआईडीसी थाने के डीबी स्क्वाड का प्रमुख है। उसकी कोई उल्लेखनीय कार्रवाई नहीं होने के बाद भी वह थाने के वरिष्ठ अधिकारियों का चहेता क्यों बना है। यह बडा विचाराधीन प्रश्न है। पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने पहले ही साफ तौर पर कह दिया है कि जिन कर्मचारियों का तबादला हो चुका है। वे अपनी जगह पर जाकर जिम्मेदारी संभाल ले लेकिन राकेश तिवारी की तरह कुछ अन्य लोग अपनी जिम्मेदारी जाकर संभालने से कतरा रहे हैं। सूत्रों की मानें तो विशेष शाखा में कोई कमाई नहीं होती है, जिससे कई कर्मचारी यहां पर तबादला किए जाने पर कतराने लगते हैं। राकेश और पाटील उन्हीं में से एक थे लेकिन पाटील ने विशेष शाखा में जाकर जिम्मेदारी संभाल ली राकेश तिवारी कब जाएंगे। विशेष शाखा में जाएंगे कि नहीं, थाने से उन्हें कब छोडा जाएगा। इस बारे में थाने के वरिष्ठ अधिकारियों से उच्च स्तरीय पुलिस अधिकारी पूछ परख कर सकते हैं।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

Next Post

पावसाळ्यापूर्वी कामठी शहरातील नालेसफाई करा भाजपा चे निवेदन

Thu May 19 , 2022
संदीप कांबळे, विशेष प्रतिनिधी कामठी १९ मे – नगर परिषद कामठी अंतर्गत येणाऱ्या सर्व छोट्या-मोठ्या नाल्यांची पावसाळ्यापूर्वी तातडीने सफाई करण्यासंदर्भात भाजप कामठी शहरच्या पदाधिकाऱ्यांनी स्थानिक नगर परिषद प्रशासनाला निवेदन दिले शहरातील अंतर्गत भागातून बाघडोरा नाला,बैलबाजार ते कोळसा टाल नाला तसेच पोरवाल महाविद्यालय गेट ते डम्पिंग यार्ड पर्यंत नाला गेला असून त्यात मोठ्या प्रमाणात केरकचरा साचला आहे तसेच नाल्याच्या शेजारी असलेल्या […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!