शिवसेना, युवा सेना ने मनाई नेताजी सुभाषचंद्र और बालासाहेब ठाकरे की जयंती

सौरभ पाटील, प्रतिनिधी 

वाडी :- नागपुर तालुका शिवसेना ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस और हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे की जयंती के अवसर पर जिला परिषद स्कूल और प्रगति कन्या विद्यालय में बिस्कीट वितरित किया। सबसे पहले नेताजी सुभाष चंद्र बोस और बालासाहेब ठाकरे के तैल चित्रों की पूजा की गई।

इस मौके पर शिवसेना युवा सेना के राष्ट्रीय कोर कमेटी सदस्य हर्षल काकड़े, शिवसेना हिंगना विधानसभा समन्वयक संतोष केचे, तालुका प्रमुख संजय अनासने, युवा सेना हिंगना विधानसभा चिटनिस धनराज लांडगे, लावा ग्राम पंचायत सदस्य गणेश धावले, किशोर धागे और युवा सेना वाडी नगर संगठक सुबोध जंबुलकर, अमोल संसारे, दामू जोध, विठ्ठल राव, हर्षल वानखेड़े आदि शिवसैनिक मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Email Us for News or Artical - [email protected]
WP Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com