थैलेसिमिया व सिकलसेल रोगियों के लिये निशुल्क बोन मैरो ट्रांस्प्लांटेशन शिबिर का आयोजन

नागपूर :- निशुल्क एचएलए मॅचिंग शिबिर का आयोजन सोमवार, 12 फरवरी 2024 को सुबह 10 बजे डॉ. विंकी रुघवानी चाइल्ड केयर सेंटर एंड हॉस्पिटल, जरीपटका, नागपुर में स्थित थैलेसिमिया व सिकलसेल सेंटर में किया गया हैं। यह शिविर कोकिलाबेन अंबानी हॉस्पिटल, मुंबई के विशेष सहयोग से किया जा रहा हैं। इस शिविर में विशेष रूप से थैलेसिमिया व सिकलसेल सेंटर के संचालक डॉ विंकी रूघवानी व कोकिलाबेन अंबानी हॉस्पिटल के डॉ. सांतनु सेन उपस्थित रहेंगे। थैलेसिमिया व सिकलसेल सेंटर के संचालक डॉ विंकी रूघवानी ने बताया कि थैलेसिमिया और सिकलसेल यह बिमारियों का स्थायी इलाज बोन मैरो ट्रांसप्लांटेशन हैं। बोन मैरो ट्रांसप्लांटेशन अगर करना हैं तो उसके लिए डोनर की आवश्यकता पड़ती हैं। रोगी व डोनर का आपस में एचएलए मिलना चाहिए इसलिए एचएलए की जांच रोगी के रिश्तेदारों के साथ करना बहुत जरूरी हैं। एचएलए मैचिंग की जो प्रक्रिया हैं यह बहुत ज्यादा खर्चीली होती हैं। अगर एक व्यक्ति से एचएलए मिलाना हैं तो तक़रीबन बारह हजार रूपये का खर्चा आता हैं जो रोगी के लिए खर्च करना बहुत मुश्किल हो जाता हैं। इसीलिए आगामी शिविर में थैलेसिमिया और सिकलसेल व उनके रिश्तेदारों का निशुल्क एचएलए मैचिंग जांच करेंगे। डॉ. विंकी रूघवानी ने सभी थैलेसिमिया व सिकलसेल के रोगियों व उनके रिश्तेदारों से इस निशुल्क शिविर का लाभ उठाने के लिए कहा हैं।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

सॉफ्टवेअर क्षेत्रातील स्टार्टअप्स आणि उद्योगांनी प्रादेशिक क्षमता गरज यांचा विचार करून आपले संशोधन शाश्वत विकासासाठी विकसित केले पाहिजे - केंद्रीय रस्ते वाहतूक आणि महामार्ग मंत्री नितीन गडकरी यांचे आवाहन

Sat Feb 10 , 2024
– सॉफ्टवेअर टेकनॉलॉजी पार्क्स ऑफ इंडियाच्या इन्क्युबेशन सुविधेचे नागपूरात उद्घाटन नागपूर :- सॉफ्टवेअर उद्योगांनी तसेच स्टार्टप्सने प्रादेशिक क्षमता तसेच कमतरता,गरज यांचा विचार करून आपले संशोधन शाश्वत विकासासाठी विकसित केले पाहिजे. यासाठी सॉफ्टवेअर टेक्नॉलॉजी पार्क ऑफ इंडिया- एसटीपीआय यासारख्या संस्थांनी विदर्भातील शैक्षणिक आणि अभियांत्रिकी संशोधन संस्थांसोबत समन्वय, संवाद आणि सहकार्य ठेवले पाहिजे आणि सामान्य माणसाच्या जीवनमानात बदलाव घडवून येतील असे शाश्वत […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com