महामेट्रो के प्रबंध निदेशक डॉ. बृजेश दीक्षित को बेस्ट ऑफिसर अवार्ड-२०२३

महाराष्ट्र मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड

(नागपूर मेट्रो रेल प्रकल्प)

• महामेट्रो को बेस्ट इन्फ्रास्ट्रक्चर अवार्ड.

• १४ वें सीआयडीसी विश्वकर्मा अवार्ड्स-२०२३.

नागपूर :- नई दिल्ली में आयोजित १४ वें कन्स्ट्रक्शन इंडस्ट्री डेवलपमेंट कौन्सिल (सीआयडीसी)में विकास निर्माण संबंधी विभिन्न मुद्दो पर चर्चा की गयीI सीआयडीसी की ओरसे महामेट्रो के प्रबंध निदेशक डॉ. बृजेश दीक्षित को बेस्ट ऑफिसर विश्वकर्मा अवार्ड से नवाजा गयाI नई दिल्ली में सीआयडीसीके दवारा आयोजित ३ दिवसीय संमेलन के अंतिम दिन यह पुरस्कार प्रदान किया गयाI सीआयडीसी अध्यक्ष पी एस राणा द्वारा पुरस्कार प्रदान किया गयाI

तीन दिवसीय परिषद में देश के विभिन्न संस्थाओने भाग लियाI महामेट्रो की ओरसे किए निर्माण कार्य तथा कुशल प्रबंधन के लिए कौन्सिल की ओरसे १४ वें सीआयडीसी विश्वकर्मा बेस्ट ऑफिसर अवार्ड २०२३ से महामेट्रो के प्रबंध निदेशक डॉ. बृजेश दिक्षित को सन्मानित किया गयाI महा मेट्रो के निदेशक (रोलिंग स्टॉक, सिस्टीम व ऑपरेशन) सुनील माथूर को बेहतरीन कार्य के लिये सन्मानित किया गयाI 5 डी बीम पद्धतिको अपनाते हुए किये गये उत्कृष्ट कार्य के लिये महा मेट्रो को बेस्ट कन्स्ट्रक्शन अवार्ड घोषित किया गयाI

डॉ. दिक्षित के के कुशल नेतृत्व में महामेट्रो की नागपूर मेट्रो रेल परियोजना के प्रथम चरण का कार्य पूर्ण होने के साथ ही  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रथम चरण के लोकार्पण के दौरान ११ दिसंबर २०२२ को द्वितीय चरण के कार्य का भूमिपूजन किया गयाI

नागपूर मेट्रो रेल परियोजना के अंतर्गत डॉ. बृजेश दिक्षित के नेतृत्व में अद्वितीय कार्य हुए हैI नागपूर मेट्रो की ओरेंज लाईन पर डबल डेकर तथा ओटोमोटीव मेट्रो स्टेशन मार्ग पर राष्ट्रीय महामार्ग सहित बहुस्तरीय परिवहन प्रणाली का निर्माण अपने आप में अनुठा हैI अकल्पनीय निर्माण कार्य के लिए नागपूर मेट्रो रेल परियोजना का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्ड्स, इंडिया बुक ऑफ रेकॉर्ड्स में दर्ज हैI

डॉ. दीक्षित की कार्यशैली, कुशल नेतृत्व और सटीक प्रबंधन के जरीये नागपूर मेट्रो की चर्चा देश विदेश में है महामेट्रो को काउंसिल की ओर से बेस्ट इन्फ्रास्ट्रक्चर अवार्ड २०२३ घोषित किया गया है महामेट्रो की ओर से निर्माण के लिए 5 डी बीम पद्धति अपनायी गयी है नागपुर और पुणे में इस पद्धति को अपनाकर प्रोजेक्ट कास्ट, टाइम की बचत की जा रही है साथ ही विश्व स्तरीय गुणवत्ता के कार्य किए जा रहे है महामेट्रो द्वारा किए गए बेजोड निर्माण कार्य के लिए बेस्ट इन्फ्रास्ट्रक्चर अवार्ड से नवाजा गयाI

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

काजू उत्पादक शेतकऱ्यांचे शोषण थांबविण्यासाठी सरकारने तातडीने ‘काजू बी’साठी हमीभाव जाहीर करावा;विरोधी पक्षनेते अजित पवार यांची मुख्यमंत्र्यांकडे पत्राव्दारे मागणी

Thu Apr 13 , 2023
मुंबई :- नैसर्गिक आपत्तीमुळे काजू उत्पादनावर प्रतिकुल परिणाम होत असतानाच व्यापाऱ्यांच्या मनमानी धोरणामुळे शेतकऱ्यांवर अन्याय होत आहे. काजू उत्पादक शेतकऱ्यांना काजू बीला योग्य दर मिळत नाही. काजू उत्पादकांचे शोषण थांबविण्यासाठी सरकारने व्यापाऱ्यांच्या मनमानी धोरणाला चाप लावून ‘काजू बी’साठी १६० रुपयांचा हमी भाव जाहीर करण्याची मागणी विधानसभेचे विरोधी पक्षनेते अजित पवार यांनी पत्राव्दारे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे यांच्याकडे केली आहे. विरोधी पक्षनेते […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com