– टेकड़ी रोड हनुमान मंदिर में अविरत महाप्रसाद का लाखों ने लिया लाभ
नागपुर :- श्री टेकड़ी रोड हनुमान मंदिर समिति, गवलीपुरा, सीताबर्डी की ओर से श्री हनुमान जन्म महोत्सव केक काटकर, महाअभिषेक, महाआरती के साथ लाखों हनुमान भक्तों में अविरत महाप्रसाद वितरित कर मनाया गया। इससे पूर्व मंदिर परिसर में जागरण में जस गायक जय कुमार सोबती ने हनुमान भजन कर मंत्र मुग्ध कर दिया। विशाल पंडाल में सुंदर झांकियां प्रस्तुत की गई। जन्मोत्सव की सफलता के लिए श्री टेकड़ी रोड हनुमान मंदिर समिति के सभी हनुमान भक्तों ने अथक प्रयास किया।