नागपुर :- के. सी. बजाज कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी एंड रिसर्च, जरीपटका, नागपुर में तीन दिवसीय “3 डी प्रिंटिंग इम्पैक्ट ऑन फार्मास्यूटिकल साइंसेज : ऍप्लिकेशन्स एंड साइंटिफिक राइटिंग “ पर आधारित अंतर्राष्ट्रीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का शुभारम्भ किया गया| मुख्य अतिथि डॉ. प्रकाश रामभाऊ इटनकर, प्रोफेसर, फार्माकोग्नॉसी सेक्शन हेड, डिपार्टमेंट ऑफ़ फार्मास्यूटिकल साइंसेज, राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज नागपुर यूनिवर्सिटी , नागपुर एवं डॉ. गौरीशंकर पराशर, प्रो- वाईस चांसलर, राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज नागपुर यूनिवर्सिटी, नागपुर, के शुभ हस्ते इस कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया| डॉ. प्रकाश रामभाऊ इटनकर ने अपने विचार व्यक्त करते हुए 3 डी प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी की फार्मासूटिकल इंडस्ट्री में कितनी महत्वपूर्ण भूमिका है ,अत्यंत सरलतापूर्वक एवं सुन्दर भाषा में वर्णन कर उपस्थित मान्यवरों को मंत्रमुग्ध कर दिया| डॉ. गौरीशंकर पराशर ने भी आयोजकों को धन्यवाद् करते हुए कार्यक्रम के सफलतापूर्वक आयोजन की शुभकामनाये दी | एफडीपी प्रोग्राम के मुख्य आयोजक सिंधु एजुकेशन सोसाइटी के वीणा बजाज (प्रेसिडेंट), दीपक बजाज (सेक्रेटरी), व आयोजक प्रताप बजाज (जॉइंट सेक्रेटरी, एफडीपी प्रोग्राम के संयोजक के. सी. बजाज कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी एंड रिसर्च के प्रिंसिपल डॉ. मोह्हमद तौक़ीर एवं फार्मेसी कॉलेज के प्रिंसिपल उपस्थित थे| प्रिंसिपल डॉ. मोह्हमद तौक़ीर द्वारा तीन दिवसीय “3 डी प्रिंटिंग इम्पैक्ट ऑन फार्मास्यूटिकल साइंसेज : ऍप्लिकेशन्स एंड साइंटिफिक राइटिंग” की प्रस्तावना सादर की गई| दीपक बजाज (सेक्रेटरी) ने पंजीकृत शिक्षकगणों को प्रोत्साहित किया व शुभकामनाएँ दी| इस कार्यक्रम के प्रथम सत्र के वक्ता अभिजीत राउत, असिस्टेंट प्रोफेसर, नागपुर इंस्टीटूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, नागपुर द्वारा उपस्थित को ३ डी प्रिंटिंग बून टू मैनकाइंड पर मार्गदर्शन किया गया| तथा ३ डी प्रिंटिंग सोफ्टवेर्स एंड मशीन पर हैंड्स ऑफ़ ट्रेनिंग दी गई| अंतर्राष्ट्रीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन २९ फरवरी से २ मार्च तक किया गया है| विभिन्न राज्य (महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, हैदराबाद, तमिलनाडु, केरल) और जिलों (वर्धा, अमरावती, भंडारा , नागपुर ) आदि के फार्मेसी कॉलेज के व्याख्याता, विद्यार्थीयो ने इस कार्यक्रम में भरपूर दिलचस्पी दिखाई। ११२ शिक्षकगण ने पंजीकरण किया। कार्यक्रम का सूत्र संचालन के. सी. बजाज कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी एंड रिसर्च की असिस्टेंट प्रोफेसर स्वाति सौरभ ठाकरे ने किया| कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन के. सी. बजाज कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी एंड रिसर्च की एसोसिएट प्रोफेसर श्वेता अवताड़े द्वारा किया गया |