संस्था और समाज को जोड़ने का माध्यम हैं जिला अध्यक्ष

नागपूर :- संस्था और समाज को जोड़ने का माध्यम जिला अध्यक्ष होता हैं यह विचार अखिल दिगंबर जैन सैतवाल संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिलीप घेवारे ने व्यक्त किए.

अखिल दिगंबर जैन सैतवाल संस्था के विभागीय उपाध्यक्ष, सचिव और जिला अध्यक्षों के संमेलन का आयोजन किया गया था. समारोह की दीप प्रज्वलित कर राष्ट्रीय अध्यक्ष दिलीप घेवारे ने उदघाटन किया. समारोह में प्रमुखता से वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमेश रणदिवे, विद्याधर भुस, डॉ. राजेश फडकुले, कोषाध्यक्ष विजयकुमार लूंगाडे, नीता घेवारे प्रमुखता से उपस्थित थे. समारोह का संचालन और प्रस्तावना राष्ट्रीय महामंत्री नितिन नखाते ने रखी.

राष्ट्रीय अध्यक्ष दिलीप घेवारे ने मार्गदर्शन में कहा समाज में एकता होना चाहिए, शिष्यवृत्ति फंड को बढ़ाने का प्रयास करे. समाज के प्रत्येक परिवार में संस्था के सदस्य बनाए. कर्म और परिश्रम से व्यक्ति आगे बढ़ता हैं. सपने पूर्ण करो और सपने पूरे हो भी रहे हैं. आपके उच्च विचार, संस्कार आपके साथ हैं. जिला अध्यक्षों ने कार्यों को आगे बढ़ाना हैं और उन्हें विभागीय उपाध्यक्ष, सचिवों ने सहयोग करना हैं. संस्था का कार्य स्वयं का कार्य समज कर करना हैं.मैं स्वयं समाज की सेवा में तन मन धन से समर्पित रहूंगा. समाज के अंतिम व्यक्ति को जब तक लाभ मिलता नहीं तब तक संस्था का कोई महत्व नहीं हैं. सकल सैतवाल समाज का जनगणना में समाज का कोई भी सदस्य छूट ना पाए.

इस अवसर समाज की जनगणना का शुभारंभ राष्ट्रीय अध्यक्ष दिलीप घेवारे के हस्ते हुआ. समाज की वेबसाइट की विस्तृत जानकारी प्रक्षाल घेवारे ने दी. नवनियुक्त जिला अध्यक्षों को नियुक्ति पत्र दिलीप घेवारे के हस्ते वितरित किए गए. सभा में रमेश रणदिवे, डॉ. राजेश फडकुले, डॉ. सचिन मूलकटकर, डॉ. नरेंद्र भुसारी, राजेंद्र नखाते, शिवकांत भागवतकर, शैलेश कंगले, ईशा कोलेकर ने विचार व्यक्त किए.

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

Maharashtra Governor presents Acharya Atre Samman to senior journalist Vijay Vaidya

Thu Aug 24 , 2023
Mumbai :- Maharashtra Governor Ramesh Bais presented the Acharya Atre Award instituted by the Mumbai Marathi Patrakar Sangh to senior journalist and social worker Vijay Vaidya at the Patrakar Sangh office in Mumbai on Wed (23 Aug). This year happens to be the 125th birth anniversary of writer, poet and editor Acharya Atre. Senior journalist Madhukar Bhave, President of Mumbai […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!