नागपुर :- स्टेट सब-जूनियर, जूनियर, सीनियर और एडल्ट पावरलिफ्टिंग, बेंचप्रेस, महाराष्ट्र पॉवरलिफ्टिंग असोसिएशन और राष्ट्रीय पॉवरलिफ्टर्स के सहयोग से आयोजित डेडलिफ्ट चैंपियनशिप आज से अंसार कम्युनिटी हॉल, मोमिनपुरा में शुरू हुई।
टूर्नामेंट का उद्घाटन रिजवान अंसारी ने किया। इस अवसर पर जावेद अख्तर, वकार अंसारी, प्रदेश संघ अध्यक्ष सुनील अग्रवाल,अनवर बेग तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। चार दिवसीय इस प्रतियोगिता में राज्य के 15 जिलों के कुल तीन सौ पावरलिफ्टरों ने भाग लिया है। टूर्नामेंट में प्रदर्शन के आधार पर जनवरी में विशाखापत्तनम में होने वाले राष्ट्रीय टूर्नामेंट के लिए खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा।