अखिल भारतीय धर्मसंघ और हिंदू जनजागृति समिति द्वारा ‘हिंदू राष्ट्र अधिवेशन’ संपन्न!

– प्रयागराज के महाकुंभ मेले में संत-महंतों की भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने की एकमुखी मांग!

प्रयागराज :- भारत की संस्कृति, परंपरा और धर्म की रक्षा के लिए तथा भारत के उज्ज्वल भविष्य हेतु, भारत को धर्माधारित हिंदू राष्ट्र घोषित किया जाए, ऐसी प्रमुख मांग महाकुंभ मेले में आयोजित ‘हिंदू राष्ट्र अधिवेशन’ में उपस्थित संत-महंतों और हिंदुत्वनिष्ठ संगठनों ने की। अखिल भारतीय धर्मसंघ और हिंदू जनजागृति समिति के संयुक्त तत्वावधान में प्रयागराज में अखिल भारतीय धर्मसंघ, मोरी-संगम लोअर मार्ग चौराहा में यह अधिवेशन संपन्न हुआ।

इस अधिवेशन में बांग्लादेश और पाकिस्तान में हिंदुओं पर बढते अत्याचार, बांग्लादेशी-रोहिंग्या घुसपैठियों से भारत की आंतरिक सुरक्षा को संकट, काशी-मथुरा सहित अन्य मंदिरों की मुक्ति का संवैधानिक संघर्ष, हिंदू मंदिरों का सरकारीकरण, धार्मिक उत्सवों के दौरान हिंदुओं पर होने वाले आक्रमण, लव जिहाद, धर्मांतरण, आतंकवाद और दंगों जैसी समस्याओं पर गंभीर चर्चा हुई। संत-महंतों और हिंदुत्वनिष्ठ संगठनों ने हिंदू समाज को एकत्रित कर हिंदू राष्ट्र स्थापना के प्रयासों को गति देने की आवश्यकता पर बल दिया।

हिंदू जनजागृति समिति के राष्ट्रीय मार्गदर्शक सद्गुरु (डॉ.) चारुदत्त पिंगळे ने कहा , ‘‘संविधान से ‘सेक्युलर’ शब्द हटाकर भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित किया जाए। साथ ही, जनसंख्या नियंत्रण, धर्मांतरण प्रतिबंध, गोहत्या प्रतिबंध जैसे कानून लागू किए जाएं। संविधान में अल्पसंख्यकों के लिए किए गए विशेष प्रावधान समाप्त किए जाएं। अन्य धर्मों के देशों में वहां के बहुसंख्यकों के हितों को प्राथमिकता दी जाती है, लेकिन भारत में हिंदू बहुसंख्यक होते हुए भी उनके हितों की उपेक्षा की जाती है। हिंदुओं के साथ अन्याय हो रहा है और उन्हें भेदभावपूर्ण व्यवहार का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए भारत में हिंदू राष्ट्र की स्थापना अनिवार्य है। हिंदू राष्ट्र की विचारधारा ‘वसुधैव कुटुंबकम्’ अर्थात् सर्वसमावेशक है, जिससे संपूर्ण मानवजाति का कल्याण होगा।’’

मंदिर महासंघ के राष्ट्रीय संघटक सुनील घनवट ने कहा , ‘‘भारत की तथाकथित धर्मनिरपेक्ष सरकारें केवल हिंदू मंदिरों का अधिग्रहण कर उनकी संपत्ति का उपयोग अपने स्वार्थ के लिए करती हैं, लेकिन वे मस्जिदों या चर्चों को अपने नियंत्रण में नहीं लेतीं। इसलिए सभी हिंदुओं को एकजुट होकर अपने मंदिरों को सरकारी नियंत्रण से मुक्त करना होगा। तभी हमारी संस्कृति की रक्षा होगी। साथ ही, मंदिरों की संपत्ति का उपयोग केवल धार्मिक कार्यों के लिए ही किया जाना चाहिए।’’

हिंदू जनजागृति समिति के उत्तर-पूर्व भारत मार्गदर्शक सद्गुरु नीलेश सिंगबाळ ने कहा , ‘‘हमारी हिंदू सभ्यता पर सदियों से आक्रमण होते रहे हैं, लेकिन अब पुनरुद्धार का समय आ गया है। काशी और मथुरा की मुक्ति की मांग जोर पकड़ रही है। संभल में नष्ट हुए हिंदू मंदिराें की पुनःस्थापना की मांग की जा रही है, जो एक न्यायोचित मांग है। अब हिंदुओं को लव जिहाद के साथ लैंड जिहाद के विरुद्ध भी संघर्ष करना होगा।’’

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

Next Post

कामठी नगर परिषद निवडणूक 'तारीख पे तारीख'

Sat Feb 1 , 2025
संदीप कांबळे, विशेष प्रतिनिधी  कामठी :- स्थानिक स्वराज्य संस्थांच्या निवडणूक संदर्भात सुप्रीम कोर्टाने 25 फेब्रुवारी रोजी सुनावणी घेण्यात येईल असे स्पष्ट केले आहे.25 फेब्रुवारी रोजी होणाऱ्या न्यायालयीन सुनावणीत न्यायालयाने अंतिम निर्णय होण्याची शक्यता वर्तवली जात असून मे महिन्यात प्रत्यक्ष स्थानिक स्वराज्य संस्थाच्या निवडणुका होतील असे देखील बोलले जात आहे त्यानुसार स्थानिक स्वराज्य संस्था अंतर्गत येणाऱ्या कामठी नगर परिषद निवडणुका लांबणीवर […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!