निजी इस्लामी संस्थाओं को ‘हलाल प्रमाणपत्र’की अनुमति न दी जाए ! – रमेश शिंदे, राष्ट्रीय प्रवक्ता, हिन्दू जनजागृति समिति

रत्नागिरी :-भारत में सरकार की ‘FSSAI’ एवं ‘FDA’ जैसे खाद्यपदार्थाें का प्रमाणीकरण करनेवाली सरकारी संस्थाओं के होते हुए हलाल के नाम पर समांतर इस्लाम धर्म पर आधारीत अर्थव्यवस्था निर्माण की जा रही है । इस अर्थव्यवस्था से मिले हुए धन का उपयोग आतंकवादियों को कानूनी सहायता उपलब्ध करवाने के लिए किया जाता है । भारत की सुरक्षा एवं अखंडता की दृष्टि से केंद्र सरकार द्वारा निजी इस्लामी संस्थाओं को हलाल प्रमाणपत्र देने की अनुमति न दी जाए, ऐसी मांग हिन्दू जनजागृति समिति के राष्ट्रीय प्रवक्ता रमेश शिंदे ने की । वे रत्नागिरी में एक पत्रकार परिषद में बोल रहे थे । इस अवसर पर व्यासपीठ पर समिति के संजय जोशी भी उपस्थित थे ।

रमेश शिंदे आगे बोले, ‘जमियत-उलेमा-ए-हिंद’, ‘हलाल इंडिया प्रा. लि.’, आदि निजी इस्लामी संस्थाओं को हलाल प्रमाणित करने की मान्यता देने के स्थान पर, वह मान्यता देने का अधिकार केंद्र सरकार की ‘FSSAI’ इस शासकीय संस्था को दें, ऐसी हमारी आग्रही मांग है; इसके साथ ही इससे एकत्र होनेवाला करोडों रुपयों की निधि केंद्र सरकार को स्वयं एकत्र कर, उसे आतंकवादियों की सहायता के लिए, देशविरोधी कार्रवाईयों के लिए उपयोग नहीं किया जाएगा, इसका नियोजन करे ।

आज केवल ‘मैकडोनाल्ड’, ‘के.एफ्.सी.’, ‘बर्गर किंग’ जैसे विदेशी कंपनीयां ही नहीं, अपितु हलदीराम, बिकानो जैसे शाकाहारी पदार्थ बनानेवाले अनेक भारतीय कंपनीयां मी हलाल प्रमाणित खाद्यपदार्थ ही सभी ग्राहकों को बेच रहे हैं । प्रत्येक उत्पादन के लिए 47 हजार रुपये शुल्क भर कर ‘हलाल प्रमाणपत्र’ और उसका ‘लोगो’ हिन्दू व्यापारियों को खरीदना पड रहा है । इसके साथ ही उसके नूतनीकरण के लिए प्रतिवर्ष 16 ते 20 हजार रुपये देने पड रहे हैं । ये पैसे अकारण ही निजी इस्लामी संस्थाओं को देने पड रहे हैं । हलाल के नए नियमानुसार तो अब ‘हलाल प्रमाणपत्र’ लेनेवालों को अपने निजी प्रतिष्ठान में 2 मुसलमानों को ‘हलाल निरीक्षक’ (हलाल इन्स्पेक्टर) के रूप में वेतन देकर काम पर रखना बंधनकारक किया गया है । इससे करोडों रुपए एकत्र किए जा रहे हैं ।

अंत में शिंदे ने बोले, ‘इस समय चातुर्मास चल रहा है और श्री गणेश चतुर्थी भी आने वाली है, इसलिए आपको सावधान रहना चाहिए कि आपके घर में हलाल प्रमाणित उत्पाद न आएं। कोई भी सिख भाई हलाल नहीं खा सकता। ये उनके धर्मग्रंथों में स्पष्ट है। देश के केवल 15 प्रतिशत मुसलमानों के लिए धर्माधारित ‘हलाल’ व्यवस्था शेष 85 प्रतिशत गैरइस्लामी जनता पर लादना, यह उनके संवैधानिक धार्मिक अधिकारों का एवं ग्राहक अधिकारों के विरुद्ध है । इसलिए सभी हिन्दुओं के साथ देने पर केंद्र सरकार को हिन्दुओं की भावनाओं का निश्चितरूप से विचार करना होगा !’

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

बागेश्वर धाम बालाजी के भक्तों ने किये दर्शन

Sun Aug 27 , 2023
– श्री राधाकृष्ण मंदिर में आज बनाया जाएगा फूलों का बंगला  नागपूर :- वर्धमान नगर के राधाकृष्ण मंदिर में सावन झूला उत्सव में एक से एक सुंदर झांकियां तयार की जा रही है। शनिवार को बागेश्वर धाम बालाजी की झांकी के दर्शन भक्तों ने किए। झांकी पूजन पुष्पादेवी विनोदकुमार लोहिया ने किया | प्रसादसेवा फूलसेवा अशोक रामरतन सारडा, सत्यनारायण मानधना, […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com