12 दिसंबर से तहसिल में भव्य कैंसर निदान और मोतियाबिंद जांच शिविर का आयोजन

– शिविर का लाभ ले – तालुका आरोग्य अधिकारी नाईकवार का नागरीको को आवाहण

रामटेक :- जिला कलेक्टर एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद नागपुर के मार्गदर्शन में रामटेक तालुका के 1 उप जिला अस्पताल, 1 ग्रामीण अस्पताल एवं सभी पांच प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में 12 दिसंबर से भव्य कैंसर निदान एवं मोतियाबिंद जांच शिविर का आयोजन किया गया है. इस बीच शिविर में विभिन्न विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम रहेगी और नागरिकों से इस शिविर का लाभ उठाने का आवाहन तालुका स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. चेतन नाईकवार ने किया है।

कैंसर – राष्ट्रीय कैंसर संस्थान में विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा निम्नानुसार शिविर का आयोजन किया गया है। इसके अनुसार 12 दिसंबर को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भंडारबोडी, 14 दिसंबर को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनसर, 15 दिसंबर को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हिवारा बाजार, 19 दिसंबर को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगरधन, 1 जनवरी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करवाही में कैंप लगाया जाएगा। ओरल कैंसर, सर्वाइकल कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर की जांच निशुल्क की जाएगी। आवश्यक रक्त परीक्षण और अन्य परीक्षण नि:शुल्क किए जाएंगे। इसी तरह ‘मोतीबिन्दु मुक्त रामटेक’ नामक अभियान तैयार किया गया है और जिला सर्जन की टीम के साथ साथ मेयो अस्पताल, लता मंगेशकर अस्पताल, महात्मे नेत्र अस्पताल वहीं सूरज आई हॉस्पिटल के विशेषज्ञों के अनुसार जांच शिविर का आयोजन निम्नलिखीत प्रकार से किया गया है । उपजिला अस्पताल रामटेक 25 दिसंबर को, प्राथमिक उप केंद्र नगरधन 24 दिसंबर को, उप केंद्र चिचाला 26 दिसंबर को, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हिवरा बाजार , 28 दिसंबर को उपकेन्द्र सीतापुर पवनी , 30 दिसम्बर को उपकेन्द्र दाहोदा , 31 दिसम्बर को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र करवाई , प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र वडंबा 6 जनवरी को, ग्रामीण अस्पताल देवलापार 19 दिसम्बर को, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मनसर 19 दिसम्बर को, उपकेन्द्र कांद्री 19 दिसम्बर को, उपकेन्द्र खुमारी 21 दिसम्बर को, उपकेन्द्र शीतलवाड़ी 21 दिसम्बर, उपकेन्द्र बोरडा 23 दिसम्बर को , उपकेंद्र शीतलवाड़ी 23 दिसंबर, उपकेंद्र भंडारबोड़ी गुगुलडोह 24 दिसंबर, उपकेंद्र मांद्री महादुला 26 दिसंबर को और 28 दिसंबर को मुसेवाड़ी शिवनी में होगा। रामटेक तालुका के सभी नागरिकों से उपरोक्त दो प्रकार के शिविरों का लाभ उठाने का आवाहन तालुका आरोग्य अधिकारी डॉक्टर चेतन नाईकवार, वैद्यकीय अधिकारी प्राथमिक आरोग्य केंद्र मनसर के डॉक्टर मंगेश रामटेके , हिवरा बाजार के डॉक्टर प्राजक्ता गुप्ता , भंडारबोडी के डाॅ. नरेश मरकाम , नगरधन की डॉक्टर स्मिता काकडे आदि ने किया है।

@ फाईल फोटो

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

हॉकी स्पर्धेत पोरवाल कनिष्ठ महाविद्यालयाला विजेतेपद 

Mon Dec 12 , 2022
संदीप कांबळे, विशेष प्रतिनिधी  कामठी :-आंतर महाविद्यालयीन हॉकी स्पर्धेत कामठी येथील सेठ केसरीमल पोरवाल कनिष्ठ महाविद्यालयने विजेते पद पटकाविले.महीला हॉकीसदरच्या मैदानावर या स्पर्धेचे आयोजन करण्यात आले होते. कनिष्ठ महावि्यालयीन गटात अंतिम सामन्यात पोरवाल कनिष्ठ महाविद्यालयाच्या संघाने जे एम पटेल कॉलेज भंडाराच्या संघाचा १:२ नी पराभव करुन विजेतेपद पटाकावले. या जिल्हास्तावरील विजयाने पोरवाल कनिष्ठ महाविद्यालयीन संघाची राज्यस्तरीय संघासाठी निवड झाली आहे. […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com