नागपुर :- श्री गुजराती समाज नागपुर की ओर से स्व. मुकंदभाई वेद की स्मृति में शैलेश वेद के सहयोग से सीताबर्डी के समाज भवन में मोतियाबिंद चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इसका लाभ समाज के अनेक लोगों ने लिया।
मंच पर गुजराती समाज के अध्यक्ष जीतेन्द्र कारिया, मुख्य अतिथि शैलेश वेद, शल्य चिकित्सक डाॅ. सौरभ मूंधड़ा, उपाध्यक्ष प्रा. आर. डी. मेहता, दीपक कल्याणी, सचिव प्रदीप रुखियाना, सह सचिव अशोक पोरिया उपस्थित थे। अध्यक्ष कारिया ने गुजराती समाज की ओर से किये जा रहे कार्यों की जानकारी दी। डाॅ. मूंधड़ा ने मोतियाबिंद के बारे में बताया। सफलता के लिए विनोदभाई नाग्रेचा, नरेंद्रभाई दावडा, सतीश राजानी, हरेश पटेल, भरत नाग्रेचा, लहेर पटेल, सभापति प्रफुल्लभाई दोषी सहित अन्य ने प्रयास किया।