19 लाख का नकली तंबाकू जप्त , कारखाने पर छापा काफी बड़ा संग्रह कब्जे में

नागपुर :- स्थानीय अपराध शाखा ग्रामीण पुलिस में खापा पुलिस स्टेशन क्षेत्र के वेल्तूर क्षेत्र में खेत में चल रहे नकली तंबाकू निर्माण कारखाने पर छापा मारकर 19 लाख का माल जप्त किया इसमें पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है इसका प्रमुख फरार है।

आनंद बालाजी वडीचार 53 दुर्गानगर विजय प्रभाकर डुमरे 46 भरतवाड़ा और राकेश रामेश्वर निनावे 32 दहेगांव रंगारी तालुका सावनेर यह गिरफ्तार आरोपियों के नाम है तो दुर्गेश विजय अग्रवाल 31 जूना मनकापुर यह फरार सूत्र घर का नाम है।

विगत 1 माह से दुर्गेश को उसके साथियों ने बिल्कुल उनके व्हाट के खेत में नकली तंबाकू निर्मिति का कार्य करना शुरू किया यह तंबाकू हुक्के में उपयोग किया जाता है इस बारे में पुलिस अधीक्षक विजय विशाल सिंगोरी को जानकारी मिली उन्होंने अपराध शाखा को कार्रवाई के निर्देश दिए अतिरिक्त अधीक्षक डॉ संदीप पखाले के मार्गदर्शन में अपरा शहर के निरीक्षक ओमप्रकाश कोकाटे सहायक पुलिस निरीक्षक राजीव करमलवार, हेड कांस्टेबल राजेंद्र रेवटकर रोशन काले, सिपाही आशीष मुगले, किशोर वानखेडे उमेश फूलबैल आदि ने छापा मारकर तीनों को गिरफ्तार किया इस कारखाने से पुलिस को पुलिस ने ओके के लिए लगने वाला तंबाकू सुगंधित तंबाकू सहित पैकिंग के लिए लगने वाली सामग्री ऐसा कोई 19 लाख का माल बरामद किया इन तीनों को खापा पुलिस केस सौंपा गया दुर्गेश यह नागपुर के हुक्का पार्लर संचालकों को आपूर्ति करता था ऐसी जानकारी है।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

मुलांचे लसीकरण करुन घ्यावे - आरोग्य मंत्री डॉ. तानाजी सावंत यांचे आवाहन

Tue Nov 22 , 2022
मुंबई :- गोवरच्या संसर्गावर नियंत्रण मिळविण्यात आरोग्य यंत्रणांना यश येत आहे. येत्या काही दिवसांतच व्यापक सर्वेक्षण आणि लसीकरणाच्या माध्यमातून गोवर संसर्गावर पूर्ण नियंत्रण मिळविण्यात येईल. पालकांनी मुलांचे लसीकरण करुन घ्यावे, असे आवाहन सार्वजनिक आरोग्य मंत्री प्रा. डॉ. तानाजी सावंत यांनी केले. आरोग्य मंत्री डॉ. सावंत यांनी आज गोवर प्रतिबंधक उपाययोजनांचा आढावा घेतला. त्यानंतर त्यांनी कस्तुरबा रुग्णालयात भेट देऊन रुग्णांची विचारपूस […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com