शिक्षकों सहित ग्राम सेवकों में मची खलबली

शिव भोले स्कूल व ग्राम पंचायतों को आकस्मिक भेंट

रामटेक :- नागपुर जिला परिषद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सौम्य शर्मा ने गुरुवार को रामटेक तहसील के विभिन्न स्कूलों व ग्राम पंचायतों को आकस्मिक भेंट देकर निरीक्षण करने से शिक्षकों सहित ग्राम सभा को एक ही खलबली मची इस दौरान आदिवासियों से ले आदिवासी बहुल व दुर्गम क्षेत्रों में बिल्ला ग्राम पंचायत को भेंट देने पर वह सरपंच उमेश भांडार उनका स्वागत किया।

8 दिसंबर को नवनियुक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी सौम्या शर्मा का रामटेक तहसील के खासकर आदिवासी बहुल तथा दुर्गम क्षेत्रों का नियोजित दौरा था इस अवसर पर उनके साथ विभिन्न विभागों के अधिकारियों का तापा था सुबह 11:00 बजे वह बिंदा में पहुंची वहां सरपंच मुकेश भंडारकर ने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया इसके बाद शर्मा ने ग्राम पंचायत प्रशासन के विभिन्न विकास कार्यों की जायजा लिया इस अवसर पर उन्होंने सार्वजनिक शौचालय गंदे पानी की निकासी घन कचरा प्रबंधन मनरेगा द्वारा होने वाला रक्षा रोपण कैटल शेड गोट सेट घरकुल योजना अधिक से अधिक निरीक्षण करते हुए समाधान व्यक्त किया ग्रामीण क्षेत्रों में बचत गट ओं का महत्व के विकास के लिए भी जिला परिषद द्वारा विशेष ध्यान दिया जाएगा ऐसी जानकारी उन्होंने इस अवसर पर पंचायत समिति रामटेक के सभापति संजय नेवारे गट विकास अधिकारी जयसिंह जाधव जिला परिषद सदस्य शांता कुमरे सरपंच मुकेश भंडारकर विभिन्न विभागों के अधिकारी ग्रामीण उपस्थित थे

बॉक्स

ग्रामीणों ने देखी पहली बार अनुशासन की शाला

खासकर शिक्षकों ने शाला में समय के 2 घंटे पहले उपस्थिति दर्ज की हमेशा से आज स्कूलों को साफ किया तथा अन्य को सुसज्जित रखा गया था रिकॉर्ड अपडेट कर रखा था कड़क की स्त्री के कपड़ों में गुरुजी वाजिद कक्षाओं में पढ़ाते हुए दिखाइए इसलिए ग्रामीणों ने खूब वर्षों बाद पहली बार अनुशासन के साला दिखी ऐसा ग्रामीणों के बच्चे से पता चल रहा था।

बॉक्स

सीईओ सौम्या शर्मा का रामटेक का सीन में निर्धारित शाला ग्राम पंचायतों के नियोजित दौरा था परंतु सोने एंड समय पर इस दौरे के अलावा अन्य स्थानों को भी आकस्मिक देना तय करने से अधिकारियों कर्मचारियों में धांधली मची इस दौरान दौरे की मैना होने वाले अन्य कुछ स्कूल ग्राम पंचायतों को भी भेज देते हुए सीईओ सौम्य शर्मा ने निरीक्षण जांच की कुल देखा जाए तो सीईओ सौम्य शर्मा के इस कदम से खासकर शिक्षक व ग्रामसेवक मैं खलबली बची हुई दिखी।

 

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

पारशिवनीत दत्त टेकडी येथे आज पासुन दोन दिवसीय दत्तात्रय प्रभू अवतार दिन महोत्सव 

Mon Dec 12 , 2022
12 व13 डिसेंबर दोन दिवसीय यात्रा महोत्सव सोहळ्याचे आयोजन. पारशिवनी :- दत्तात्रय प्रभू हे पूर्ण परब्रह्म परमेश्वर अवतार आहेत. दत्तात्रय प्रभूंच्या जीवन उद्धारण कार्याची व विचारांची सामान्यांना ओळख होणे काळाची गरज आहे. त्याच उदात्त हेतूने दत्त मंदिर सेवाभावी ट्रस्ट पारशिवनीच्या वतीने अवतार दिन यात्रा महोत्सवाचे आज पासुन शुरू होणार आल्याची माहिती ट्रस्ट्री सुधाकर मेंघर यांनी दिली. श्री दत्तात्रय प्रभू अवतार […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com