कस्टम विभाग ने 82 मीट्रिक टन प्याज नाशिक में पकड़ा

– टमाटर के नाम पर प्याज का निर्यात

नागपुर :- ऐसा पहली बार देखने को मिला कि टमाटर के नाम पर प्याज विदेश भेजे जा रहे थे. इसका खुलासा तब हुआ जब नागपुर कस्टम विभाग के अधिकारियों ने नाशिक में छापेमारी की और मामले को उजागर किया. केंद्र सरकार ने प्याज निर्यात पर प्रतिबंध लगा रखा है, ऐसे में व्यापारी अलग तरीका अपना रहे हैं. विभाग के अधिकारियों ने बताया कि लगभग 82.93 टन माल गलत तरीके से निर्यात किया जा रहा था. नागपुर जोन के मुख्य आयुक्त कस्टम के.सी. जॉन ने बताया कि कस्टम आयुक्त संजय कुमार को इंटेलिजेंस से जानकारी मिली थी कि कुछ लोग बड़े पैमाने पर गलत तरीके से नाशिक से

प्याज का निर्यात कर रहे हैं. इसके बाद नागपुर की टीम नाशिक पहुंची. 2 निर्यातकों की जानकारी उपलब्ध कराई गई थी. निर्यातकों ने ‘टमाटर’ के पैक में ‘प्याज’ को पैक किया था. इसे यूएई में भेजा जा रहा था. कंटेनर मुंबई में रखा हुआ था. 4 कंटेनरों की विस्तार से जांच की गई. जांच में पाया गया कि कंटेनर के पहले 4-5 फुट जगह पर टमाटर रखा गया था. इसके बाद जितने भी बॉक्स रखे गए थे, वह प्याज के थे. सभी बॉक्स 20 किलो के साइज के थे. कार्रवाई में सहायक आयुक्त अंजुम तडवी, मनीष पंडरपुरकर, सलिक निजमे, सौरभ श्रीवास्तव, सुधाकर बारापात्रे, सुभम पंथी, दुष्यंत पटेल ने हिस्सा लिया.

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

लोकशाही व संविधान वाचविण्यासाठी राकाँ शरद पवार पक्षाची बाईक रॅली

Sat Feb 17 , 2024
भंडारा :- राष्ट्रवादी काँग्रेस शरदचंद्र पवार गट ओबीसी सेल महाराष्ट्र प्रदेश तर्फे महाराष्ट्रातील सर्व बहुजनांना संघटित करण्याच्या उद्देशाने दिनांक १६ फेब्रुवारी २०२४ रोजी त्रिमूर्ती चौक इथून बाईक रॅलीचे आयोजन करण्याचा आले होते. ही बाईक रॅली महाराष्ट्रातील ४८ मतदार संघातून ७२ विधानसभा क्षेत्रामध्ये २५०० किमी प्रवास करणार आहे. सदर रॅलीमध्ये प्रमुख पाहुणे म्हणून ओबीसी सेलचे प्रदेश अध्यक्ष राज राजापूरकर व भंडारा […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com