मौदा :-एनटीपीसी मौदा में 16 से 31 मई के दौरान स्वच्छता पखवाड़ा आयोजित किया गया था इसके अंतर्गत स्वच्छ भारत अभियान के बारे में जनजागृति की गई तथा पर्यावरण स्वच्छ रखने के लिए विभिन्न उपक्रम चलाए गए स्थानी को को स्वच्छता की शपथ ले सके इसके लिए एनटीपीसी और नगर पंचायत के अधिकारियों ने मौदा बस स्टैंड पर पथनाट्य का आयोजन किया था प्रकल्प प्रमुख एके मनोहर ने इस अवसर पर उपस्थित हमको संबंधित संबोधित किया और एनटीपीसी के स्वच्छता और पर्यावरण के प्रति एकता का एहसास का उल्लेख किया किया।
इस अवसर पर स्वच्छता कर्मचारियों को स्मृति चिन्ह के रूप में झूठ की थैली अभी गई एनटीपीसी द्वारा ठंडे पानी के लिए वाटर कूलर और स्वच्छता के लिए डस्टबिन और झाड़ू नगर पंचायत को वितरित किए गए इस मुहिम के बारे में जनजागृति व स्वच्छता का महत्व बताने के लिए आशा फाउंडेशन द्वारा आसपास के बापदेव नवेगांव कोराड, राहरी आदि गांव में पथनाट्य प्रस्तुत किया गया स्वच्छता मुहिम को बढ़ावा देने के लिए रेडियो मुहिम भी प्रसारित की गई।
कर्मचारियों का परिवार और बच्चों में स्वच्छ भारत की कल्पना कायम रखने के लिए घोषवाक्य प्रश्न मंजूषा पोस्टर स्पर्धा का आयोजन किया गया।