– राजेंद्र मुल्क सहायता कक्ष का उपक्रम
पार्शिवनी :-पति के निधन के बाद निराधार में महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए स्वरोजगार के माध्यम से सक्षमीकरण वह परिवार के पालन पोषण के लिए पूर्व मंत्री तथा नागपुर जिला ग्रामीण कांग्रेस के अध्यक्ष राजेंद्र मुल्क के माध्यम से तहसील के वार्हाडा मैं हाल ही में सिलाई मशीन वितरित किए गए इस अवसर पर शीला पाटिल, मालन गॉडमारे, कांता घोड़ों मारे,सरिता तेलंगे, सुलका तेलोते, आदि को सिलाई मशीन वितरित की गई।
इस अवसर पर पार्शिवनी तालुका कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दयाराम भोयर, पंचायत समिति सभापति मंगला निंबोने, परसों सदस्य निकिता भारद्वाज बराड़ा की सरपंच विद्या चिखले, देवीदास जामदार, देवाजी शेलके, वासुदेव ताले, ईश्वर पारधी, देवराव चिंचोलकर, नागोराव बनारकर, ढूंढबाजी चरडे, गजानन शेलके, सुकाराम तेलोते, संजय मेश्राम, अमोल देउलकर, सुनंदा चरडे, पिंकी तेलंगे, कविता मेश्राम बड़ी संख्या में गांव के नागरिक उपस्थित थे।
@ फाईल फोटो