एनटीपीसी मौदा में स्वच्छता पखवाड़ा

मौदा :-एनटीपीसी मौदा में 16 से 31 मई के दौरान स्वच्छता पखवाड़ा आयोजित किया गया था इसके अंतर्गत स्वच्छ भारत अभियान के बारे में जनजागृति की गई तथा पर्यावरण स्वच्छ रखने के लिए विभिन्न उपक्रम चलाए गए स्थानी को को स्वच्छता की शपथ ले सके इसके लिए एनटीपीसी और नगर पंचायत के अधिकारियों ने मौदा बस स्टैंड पर पथनाट्य का आयोजन किया था प्रकल्प प्रमुख एके मनोहर ने इस अवसर पर उपस्थित हमको संबंधित संबोधित किया और एनटीपीसी के स्वच्छता और पर्यावरण के प्रति एकता का एहसास का उल्लेख किया किया।

इस अवसर पर स्वच्छता कर्मचारियों को स्मृति चिन्ह के रूप में झूठ की थैली अभी गई एनटीपीसी द्वारा ठंडे पानी के लिए वाटर कूलर और स्वच्छता के लिए डस्टबिन और झाड़ू नगर पंचायत को वितरित किए गए इस मुहिम के बारे में जनजागृति व स्वच्छता का महत्व बताने के लिए आशा फाउंडेशन द्वारा आसपास के बापदेव नवेगांव कोराड, राहरी आदि गांव में पथनाट्य प्रस्तुत किया गया स्वच्छता मुहिम को बढ़ावा देने के लिए रेडियो मुहिम भी प्रसारित की गई।

कर्मचारियों का परिवार और बच्चों में स्वच्छ भारत की कल्पना कायम रखने के लिए घोषवाक्य प्रश्न मंजूषा पोस्टर स्पर्धा का आयोजन किया गया।

NewsToday24x7

Next Post

निराधार महिलाओं को सिलाई मशीन वितरित

Tue Jun 6 , 2023
– राजेंद्र मुल्क सहायता कक्ष का उपक्रम पार्शिवनी :-पति के निधन के बाद निराधार में महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए स्वरोजगार के माध्यम से सक्षमीकरण वह परिवार के पालन पोषण के लिए पूर्व मंत्री तथा नागपुर जिला ग्रामीण कांग्रेस के अध्यक्ष राजेंद्र मुल्क के माध्यम से तहसील के वार्हाडा मैं हाल ही में सिलाई मशीन वितरित किए गए इस […]

You May Like

Latest News

The Latest News

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com