कोदामेंढी :- समीप के खात ग्राम पंचायत में सीमेंट सड़क और अन्य विकास कार्यों का भूमि पूजन हाल ही में जिला परिषद सदस्य राधा अग्रवाल के हाथों किया गया। इस अवसर पर पंचायत समिति सदस्य दुर्गा ठाकरे, खात की सरपंच माधुरी वैध, उपसरपंच कांचन देवतारे, पूर्व पं.स.सदस्य मुकेश अग्रवाल, पूर्व सरपंच कैलास वैध, गा.प.सदस्यगण रविन्द्र मांडरकर, राकेश बागड़े, पुरूषोत्तम शर्मा, ग्राम पंचायत सदस्या प्रियंका आंबिलडुके, निर्मला मेंढे की उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में गांव के नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
सीमेंट सड़क निर्माण कार्य का भूमिपूजन
Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com