अस्थायी आरोग्य कर्मचारियों ने काली फित बांधकर किया काम

नागपूर :-नागपुर महानगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय शहरी आरोग्य मिशन के तहत खोले गए आरोग्य केंद्रों में कार्यरत अस्थायी आरोग्य कर्मचारियों ने आज बुधवार दिनांक 15 मार्च 2023 को काली फित लगाकर काम किया! यहां तक कि उन आरोग्य केंद्रों में कार्यरत आरोग्य अधिकारियों ने भी काली फित लगाकर कर्मचारियों का साथ एकता दिखाई. काली फित लगाकर काम करने का आह्वान नागपुर महानगरपालिका अस्थायीआरोग्य कर्मचारी संगठन ने किया था!

कर्मचारियों की प्रमुख मांग थी कि पिछले 2 वर्षों से हर वर्ष 5% वेतन वृद्धि जो दी जानी चाहिए थी अभी तक नहीं दी गई! अर्थात सरकार के इस उदासीनता के प्रति विरोध दिखाने हेतु काली फित लगाकर काम करने का निर्णय लिया गया था! साथ ही सर्वजनिक आरोग्य का कंत्राटीकरण को रद्द किया जाए यह भी एक प्रमुख मांग थी! मांगो को लेकर कर्मचारी पिछले कई वर्षों से संघर्षरत है! 5% वेतन वृध्दि को लेकर यूनियन की ओर से कई बार निवेदन दिया जा चूका है, मनपा का आरोग्य विभाग भी यूनियन के निवेदनो का हवाला देते हुए महराष्ट्र सरकार से पात्र व्यवहार भी किया लेकीन सरकार ने अभी तक अनुदान नहीं दिया!

महाराष्ट्र में पुरानी पेंशन योजना को लागू किए जाने को लेकर राज्य के तमाम स्थायी कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गए हैं जिसे नागपुर म्युनिसिपल कारपोरेशन एम्पलाइज यूनियन, नागपुर महानगरपालिका अस्थायी आरोग्य कर्मचारी संघटना तथा नागपुर महानगरपालिका ठेकेदार कामगार संघटना ने अपना समर्थन की घोषणा जारी किया! आज दिनभर काली फित लगाकर काम करने के बाद आरोग्य कर्मचारी मनपा मुख्यालय में एकत्रित होकर आने वाले दिनों में 5% वार्षिक वेतन वृद्धि को हासिल करने के लिए संघर्ष करने का संकल्प लिया!

अस्थायी आरोग्य कर्मचारियों को यूनियन के अध्यक्ष तथा कामगार नेता भाई जम्मू आनंद ने मार्गदर्शन किया और आह्वान किया कि निकट भविष्य में 5% वेतन वृद्धि नहीं दिए जाने पर कामबंद आंदोलन करने की चेतावनी भाई आनंद ने दी! भाई आनंद ने आरोग्य कर्मचारियों को संगठित होकर अपने न्यायोचित मांगों को हासिल करने हेतु निर्णायक संघर्ष करने हेतु संगठित होने का आह्वान किया!

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

Workshop on Simplification of Trial Process for Defence Equipment

Thu Mar 16 , 2023
New Delhi :-A one-day workshop on ‘Simplification of Trial Processes for Defence Equipment’ was organised under the aegis of Acquisition Wing of Ministry of Defence today at the Manekshaw Centre,New Delhi. In line with government’s vision of Make in India, the workshop was aimed at having a free exchange of ideas among all stakeholders involved in the trials of defence […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
Verified by MonsterInsights