भीलगांव ने बनाया विश्व रिकॉर्ड

भीलगांव :- 21 अप्रैल 2024 सुबह 7 बजे से 10 बजे के मध्य, नागलोक रोड भीलगांव नागपुर में “राष्ट्रप्रथम परिवार” द्वारा परमपूज्य डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर जयंती के उपलक्ष में वर्ल्ड रिकॉर्ड बना लिया 3250 फीट लम्बे पेपर पर (1 किमी) जिसमें 600 से भी ज्यादा बच्चे, युवा, वरिष्ठ नागरिक ने भाग लिया और 2000 से ज्यादा लोगों ने इस रिकॉर्ड को बनते देखा और अनुभव किया जहाँ 3 साल के बच्चों से लेकर 71 साल की दादी ने भी अपनी आदरजली बाबा साहेब को समर्पित कि आयोजन स्थल पर चिकित्सा व्यवस्था डॉ. हर्षवर्धन मानेकर सर ने संभाली थी और कुछ बच्चे बाबा साहेब की वेशभूषा में पहुंचे थे चित्रकला स्पर्धा में प्रथम पुरस्कार नयनसी भूषण मुदलियार (13 वर्ष) 2500 द्वितीय पुरस्कार हितेन राहुल धनविजय (10 वर्ष)-1500 और तृतीय पुरस्कार धुरवी मनोज गजभिये (12 वर्ष) 1000 विजयी हुए । चित्रकला स्पर्धा के जज के रूप में श्वेताम्बरी पेटकर, गुंजन निकोसे, शिल्पा निकोसे, कोयल विजयवर्धन ने अपना काम संभाला। साथ ही आयोजन में 89 बार रक्तदान करने वाले राजेश नाइक जी और बाबा साहेब अंबेडकर समाज भूषण 2024 प्राप्त करने वाले किशोर बिड़ला जी का विशेष स्वागत किया गया ।

यह विश्व रिकॉर्ड “राष्ट्रप्रथम परिवार” के द्वार बनाये गये कार्यक्रम के अध्यक्ष मनोज जिभकाटे (उपसरपंच) और मुख्य अतिथि के रूप में लतेश्वरी काले, प्रशांत नायडू, सुनील चवरे, डॉ. हर्षवर्धन मानेकर, शेखर वंजारी, नागमणि राव शीतल त्रिवेदी, ब्रम्हा काले उपस्थित रहे थे। आयोजन के परियोजना निदेशक निर्मला मरकाम, परियोजना समन्वयक निखिल सावरकर और अंशुल टेंभरे ने पूरी आयोजन का काम संभाला शगुन बेंडेकर राष्ट्रप्रथम ने मंच संचालन और राष्ट्रप्रथम परिवार के लिए सीमा सिंह, सरोज रजक, सिया शुक्ला, आयुष आटे, देवानंद भोतमांगे, स्वाति गजभिये, मिथलेश पारधी और साथ ही सहआयोजक समर्पण वेलफेयर फाउंडेशन राकेश मेश्राम और संदीप शेंडे तथा मुक्ता सोशल फाउंडेशन के अक्षय चौधरी जी का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ ।

आयोजन को सदीच्चा भेट शिवछत्र प्रतिष्ठान के नंदकिशोर कावले और खोजेंद्र माकडे ने भेट देकर शुभकामनाये दी, इस आयोजन को सफल बनाने के लिए विशेष मदद मंजु कोटांगले (LIC), निकेत चव्हाण (Investing Monk) डीआरएल construction, श्री जगदंबा बिल्डर्स और डेवलपर्स, गोपाल नमकीन, स्टॉक लर्निंग अकादमी, रुद्र हार्डवेयर, श्री साईं क्लिनिक भीलगांव और शौर्य बेकरी ने विशेष सहयोग दिया।

– मृणाल & रब राज नागपुर 

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

ड्रॅगन पॅलेस विपश्यना ध्यान केंद्रात चैत्र पौर्णिमा निमित्त एक दिवसीय ध्यान शिबिराचे आयोजन

Mon Apr 22 , 2024
संदीप कांबळे, विशेष प्रतिनिधी  कामठी :- विश्वविख्यात ड्रॅगन पॅलेस परिसरात असलेल्या ड्रॅगन पॅलेस विपश्यना ध्यान केंद्रात 23 एप्रिल 2024 रोजी सकाळी 9 ते सायंकाळी 4 वाजेपर्यंत एक दिवसीय ध्यान शिबिराचे आयोजन करण्यात आले आहे. दर पौर्णिमेला एक दिवसीय शिबिराचे आयोजन करण्याच्या अनुषंगाने चैत्र पोर्णिमेच्या निमित्ताने 23 एप्रिल 2024 ला आयोजित एक दिवसीय ध्यान शिबीरात किमान एक दहा दिवसीय शिबीर केलेल्या […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com