प्रतिबंधित जानलेवा नॉयलॉन मांजे के विरुद्ध जागरण अभियान 

नागपुर :- दिनांक ०४/०१/२९२३ सामाजिक संगठन किंग कोबरा आर्गेनाइजेशन यूथ फोर्स की तरफ़ से संस्थापक अध्यक्ष अरविंदकुमार रतूडी के नेतृत्व में नागपुर के विभिन्न स्कूल कालेजों शैक्षणिक संस्थानों खेल के मैदानों और विभिन्न चौराहों पर पतंग उड़ाने की प्रतिबंध डोर नॉयलॉन मांजे कांच निर्मित मांजे के इस्तेमाल के ख़िलाफ़ जनजागृति अभियान चलाते हुए लोगों को इसके उपयोग ख़रीदीं विक्री निर्मित के ख़िलाफ़ लड़ने और इसका वहिष्कार करने की मार्मिक अपील संगठन द्वारा की गई न्यायालय द्वारा इसे प्रतिबंधित करने के बाद भी विभिन्न तरीकों से इसकी अवैध विक्री ख़रीदीं चालू है न्यायालय से इतने समय से प्रतिबंधित होने के बाद भी सरकारें तथा संभावित शासन प्रशासन इस पर कोई अध्यादेश एवं कठोर कानून नहीं बना पाए है इसी लिए इसका उपयोग करने वालो के हौसले बुलंद है और अगर बेचने वाले व्यापारियों पर कार्यवाही होती भी है तो सिर्फ सामान्य और दिखावे के लिए इसी लिए इस जानलेवा नॉयलॉन मांजे के उपयोग खरीदी विक्री पर अंकुश नहीं लग पा रहा है अगर पुलिस मनपा प्रदूषण नियंत्रण मंडल और वन विभाग मिलकर संयुक्त कार्यवाही करने लग जाए तो बहुत हद तक इस जानलेवा मांजे का उपयोग रूक सकता है मगर ये सभी विभाग एक दूसरे पर जिम्मेदारी धकेल देते है संगठन लगभग पिछले 17 सालों से इस मौत के फंदे के ख़िलाफ़ हर मोर्चे पर संवैधानिक लड़ाई लड़ने के अलावा जनजागृति अभियान नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक कर रहा है और इससे कटकर घायल होने वाले इंसानों मूक प्राणियों पशु पक्षियों को सभी सरकारी गैरसरकारी अस्पतालों में मुफ्त इलाज मिले और जो इंसान अपाहिज हुए है और जो कटकर मर चुके है उनको उनके परिजनो को सरकारी मुआवजा तथा परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी भी दी जाए ऐसी मांग संगठन द्वारा की गई है संगठन तब तक इस जानलेवा मांजे के खिलाफ सख्ती से लड़ता रहेगा जब तक यह आजीवन पूर्ण अवधि के लिए बंद नहीं किया जायेगा क्योंकि पिछले १७ सालों में इस मांजे से कटकर लगभग ४१२ के आसपास इंसान ४० हजार मूक प्राणी विभिन्न प्रकार की पंक्षी चिड़ियाएं मर चुके है तथा लगभग १२३० इंसान ५२ हजार मूक प्राणी पंक्षी चिड़ियाएं कटकर अपाहिज हो चुके है इसका जिम्मेदार कौन है ? यह मांजा सड़ता टूटता नही है और सालों तक पेड़ों विधुत खंभों तारों ऊंची इमारतों में केबल तारों और विभिन्न प्रकार के उपकरणों में लटककर जानमाल का नुक़सान करते हुए प्रदूषण को बढ़ावा देता रहता है इस लिए इसका वहिष्कार सामाजिक तौर पर सभी दक्ष नागरिक ने करना चाहिए ऐसी अपील संगठन करता है जनजागृति और वहिष्कार रैली में विदर्भ बुनियादी हाईस्कूल व उच्च प्राथमिक विद्यालय शारदा महिला महाविद्यालय नव प्रतिभा महाविद्यालय प्रियदर्शिनी महाविद्यालय कमला नेहरू महाविद्यालय के विद्यार्थी शिक्षकगणों के साथ ही संगठन के संजय पंचभाई, अतुल पिंपडकर, शेखर घटे, अमित कातुरे ,फाल्गुनी रतूडी ,आयुषी रतूडी आदि पदाधिकारी मौजूद थे

नोट – “मांजे से कटकर ज़ख्मी होने वाले इंसानों मूक प्राणियों पंक्षीयो के लिए निशुल्क रेस्क्यू ऑपरेशन प्रार्थमिक उपचार व रूग्ण वाहिनी की व्यवस्था हर साल की तरह इस साल भी संगठन द्वारा की गई है” संपर्क करें – 9049550854,

9021481639

9503069860

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

अंगणवाडी सेविकांच्या न्याय मागण्यांबाबत दिलासादायक निर्णय घेऊ – मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे

Thu Jan 5 , 2023
लवकरच बैठक घेण्याचे निर्देश, मुख्यमंत्र्यांच्या सकारात्मक प्रतिसादामुळे आंदोलन मागे घेण्याचा निर्णय मुंबई :- “अंगणवाडी सेविकांच्या न्याय मागण्यांबाबत सकारात्मक विचार केला जाईल. त्यांना दिलासा मिळेल असेच प्रयत्न केले जातील,” असे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे यांनी आज येथे सांगितले. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे यांच्या या सकारात्मक प्रतिसादावर महाराष्ट्र राज्य अंगणवाडी कर्मचारी संघाने आंदोलन मागे घेण्याचा निर्णय जाहीर केला. आंदोलकांच्या शिष्टमंडळांने आज मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com