कोदामेंढी :- भारत देश को स्वातंत्र्य मिला देने वाले स्वतंत्र वीरोंके स्मृती प्रीत्यर्थ मे अरोली ग्रामपंचायत कार्यालय के आगे स्मृती फलक स्थापन कर सरपंचा रोशनी प्रशांत भुरे इनके हाथों फलक का अनावरण किया गया.
इस अवसर पर उपसरपंच सुनील आडगुळकर, पूर्व जिल्हा परिषद उपाध्यक्ष सदानंद निमकर, समाजसेवक प्रशांत भुरे,गाव के प्रतिष्ठित नागरिक धनराज मनगटे, तंटामुक्त अध्यक्ष कैलास समरित,संदीप सोनटक्के, गणेश बावनकुळे ,प्रमोद मानकर समाजसेविका वर्षा समरित ,मीना पडोळे समेत ग्रामपंचायत सदस्य, ग्रामसेवक,अंगणवाडी सेविका एवं गाव के नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे.