वेकोलि में वार्षिक खान सुरक्षा पखवाड़ा 2022 का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न

– वेकोलि के उमरेड क्षेत्र को सर्वोच्च ‘सान्याल मेमोरियल अवॉर्ड’ से नवाजा गया

नागपूर :- खान सुरक्षा महानिदेशालय तथा वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के संयुक्त तत्वाधान में 11 अगस्त, 2023 को वार्षिक खान सुरक्षा पखवाड़ा 2022 का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कविवर्य सुरेश भट सभागृह, नागपुर में आयोजित समारोह में माननीय प्रभात कुमार, खान सुरक्षा महानिदेशक, खान सुरक्षा महानिदेशालय, धनबाद, मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता वेकोलि के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक मनोज कुमार ने की।

अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में मनोज कुमार ने कहा कि खनन कार्य में सुरक्षा को एक जीवन शैली के तौर पर अपनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सुरक्षा के साथ किया हुआ कार्य ही सफल है एवं सभी के सामूहिक भागीदारी से ही शून्य दुर्घटना का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। उन्होंने अपने उद्बोधन में नई तकनीकी के इस्तेमाल, समुचित प्रशिक्षण, जागरूकता, सुरक्षा नियमों का कड़ाई से पालन, स्वस्थ जीवन शैली आदि पर जोर दिया। उन्होंने सभी से सुरक्षा के साथ कोयला उत्पादन करने का आह्वान किया।

खान सुरक्षा महानिदेशक प्रभात कुमार ने अपने उद्बोधन में वेकोलि द्वारा बेहतर सुरक्षा के लिए किए गए कार्यों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि सुरक्षा दैनिक कार्यों का अंग होना चाहिए। वेकोलि प्रबंधन, कर्मी गण तथा खान सुरक्षा महानिदेशालय, सब के मिले-जुले प्रयासों से ही इस उद्देश्य की पूर्ति हो सकेगी। उन्होंने वेकोलि में नई तकनीकी का इस्तेमाल करने, स्टैण्डर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर को अपनाने, कार्य के दौरान जागरूक रहने आदि विषयों पर बात की। अंत में उन्होंने वर्त्तमान वित्तीय वर्ष के उत्पादन लक्ष्य को सुरक्षात्मक तरीके से हासिल करने के लिए वेकोलि को अपनी शुभकामनाएं दी।

कार्यक्रम का शुभारंभ सुरक्षा ध्वजारोहण तथा सुरक्षा ज्योति के प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। वेकोलि के शहीदों के लिए मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। सुरक्षा शपथ का वाचन और स्वागत उद्बोधन दीपक रेवतकर, महाप्रबंधक (सुरक्षा एवं संरक्षण) ने किया।

वार्षिक खान सुरक्षा पखवाड़ा 2022 के समापन समारोह के निमित्त सुरक्षा प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया। वेकोलि के सभी क्षेत्रों ने सुरक्षा संबंधी विषयों पर अपने स्टॉल प्रदर्शित किए। अतिथियों ने इस प्रदर्शनी को प्रत्यक्ष भेंट दी एवं प्रस्तुत उपकरणों तथा गतिविधियों को सराहा। कार्यक्रम के दौरान गणमान्यों ने सुरक्षा स्मारिका का विमोचन किया। साथ ही कलाकारों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई।

पुरस्कार वितरण के कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य कर रहे कर्मियों, खदानों एवं क्षेत्रों को पुरस्कार प्रदान किए गए। इस वर्ष का ‘डी के देशमुख मेमोरियल अवॉर्ड’ पेंच क्षेत्र के श्री प्रेम कैथवास नेहरिया को दिया गया। साथ थी नवाचार में उत्कृष्ट कार्य के लिए ‘भास्कर भट्टाचार्य मेमोरियल अवॉर्ड’ उकनी ओसीएम, वणी नॉर्थ क्षेत्र के ऑटो इलेक्ट्रिकल सेक्शन को दिया गया। सर्वोत्कृष्ट उत्खनन कार्यों के लिए दिए जाने वाला ‘प्रकाश नंदन मेमोरियल अवॉर्ड’ उमरेड ओसीएम, उमरेड क्षेत्र को दिया गया। सर्वाधिक सुरक्षित क्षेत्र को दिया जाने वाला सर्वोच्च ‘सान्याल मेमोरियल अवॉर्ड’ वेकोलि के उमरेड क्षेत्र को प्रदान किया गया।

इस अवसर पर खान सुरक्षा महानिदेशालय के वरिष्ठ अधिकारी, वेकोलि के निदेशक तकनीकी (संचालन)/कार्मिक जे पी द्विवेदी, निदेशक तकनीकी (योजना एवं परियोजना) ए. के. सिंह, मुख्य सतर्कता अधिकारी अजय मधुकर म्हेत्रे, खान सुरक्षा उपमहानिदेशक, उत्तरी झोन, गाजियाबाद सतिश चिद्दरवार, खान सुरक्षा निदेशक, पश्चिमी झोन, नागपुर नीरज कुमार, खान सुरक्षा महानिदेशालय के वरिष्ठ अधिकारी गण, कोल इंडिया सेफ्टी बोर्ड के सदस्य, वेकोलि संचालन समिति एवं सुरक्षा मंडल के सदस्य प्रमुखता से उपस्थित थे। कार्यक्रम में झंकार महिला मंडल की अध्यक्षा अनीता अग्रवाल के साथ-साथ उपाध्यक्षगण तथा सदस्यों की भी उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन एस. पी. सिंह, पूर्व सलाहकार (जनसम्पर्क), अनुपमा टेंभुर्णीकर, वरिष्ट प्रबंधक (कार्मिक) तथा सी. जे. जोसफ, सदस्य, सीआईएल सुरक्षा बोर्ड, ने किया। धन्यवाद ज्ञापन मोहोम्मद साबिर, क्षेत्रीय महाप्रबंधक, उमरेड क्षेत्र ने किया। अगले वर्ष के खान सुरक्षा पखवाड़ा – 2023 के आयोजन की जिम्मेदारी वणी क्षेत्र को दी गई।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

गोंदिया वनविभागांतर्गत गोरेगाव वनपरिक्षेत्रात वाहनाच्या धडकेत वन्यप्राणी वाघाचा मृत्युबावत

Sat Aug 12 , 2023
गोंदिया :- गोंदिया वनविभागातील गोरेगाव वनपरीक्षेत्रातील सहवनक्षेत्र पिंडकेपार नियतक्षेत्र पालेवाडा मधील कक्ष क्र. ४१९ वनक्षेत्रातून जाणाऱ्या कोहमारा-गोंदिया राज्य मार्गावर मुरदोली गावाजवळ दिनांक १०:०८,२०२३ रोजी रात्री ०९:३० वाजताच्या सुमारास वाहनाच्या धडकेमुळे अपघात होवून १ नर वाघ गंभीर जखमी झाल्यामुळे मुख्य वन्यजीव रक्षक, महाराष्ट्र राज्य यांच्या मार्गदर्शन व सूचनेनुसार गोंदिया वनविभाग तसेच नवेगाव-नागझिरा व्याघ्र राखीव क्षेत्र गोंदियाचे जलद बचाव दल तसेच क्षेत्रीय […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!