वायु प्रदूषण रोकने के लिए सख्त कानून

– टेकचंद शास्त्री

– पांच साल तक कैद और एक करोड़ जुर्माना

नागपुर – केंद्र सरकार ने एक नया ऑर्डिनेंस जारी किया है जिसके तहत प्रदूषण फैलाने औधोगिक इकाई संचालकों पर भारी जुर्माने के साथ जेल भी हो सकती है
दिल्ली-एनसीआर और हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और यूपी में वायु प्रदूषण को रोकने के उपाय सुझाने और उसको मॉनिटर करने के लिए एक आयोग (कमीशन) बनाने के लिए अध्यादेश को मंजूरी दे दी गई है.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने एक अध्यादेश के माध्यम से वायु प्रदूषण के खतरे से निपटने के लिए इस आयोग के लिए मंजूरी दे दी है. इस आयोग में एक अध्यक्ष और 17 सदस्य होंगे जिन्हें केंद्र सरकार द्वारा नियुक्त किया जाएगा. इसके साथ ही इसमें दिल्ली, हरियाणा, यूपी, पंजाब और राजस्थान के प्रतिनिधि शामिल होंगे

आयोग में एक चेयरपर्सन के साथ साथ केंद्र सरकार, एनसीआर के राज्यों के प्रतिनिधि, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और इसरो के प्रतिनिधि शामिल होंगे. यह आयोग भूरेलाल के नेतृत्व वाले पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण एवं संरक्षण प्राधिकरण (ईपीसीए) की जगह लेगा. ईपीसीए का गठन सुप्रीम कोर्ट द्वारा प्रदूषण के मामलों में सर्वोच्च निगरानी निकाय के रूप में किया गया था.
केंद्र सरकार की तरफ से गत दिनों जारी ऑर्डिनेंस के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण फैलाने पर 5 साल तक की सजा और 1 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया जा सकता है.
इसमें दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में वायु की गुणवत्ता सुधारने के लिए कमीशन नियुक्त करने की भी बात की गई है.
वायु की गुणवत्ता सुधारने के लिए बनने वाले इस कमीशन का फोकस प्रदूषण की निगरानी, नियमों को लागू करने के साथ रिसर्च और इनोवेशन पर रहेगा. यह कमीशन तीन सब कमिटी का गठन करेगा ताकि इन तीनों सेक्टर्स की जांच की जा सके.

यह समिति पराली जलाने, गाड़ियों से होने वाले प्रदूषण, धूल से होने वाले प्रदूषण सहित उन सभी मामलों पर गौर करेगी जिसकी वजह से दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण फैलता है. यह कमीशन संसद में अपनी सालाना रिपोर्ट जमा करेगी.

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

Next Post

बेकायदेशिर पिस्टल बाळगने पडले महागात

Sat Mar 12 , 2022
– दिनेश दमाहे नागपूर – बेकायदेशीर गावठी कट्ट्यासह, २ मॅगझीन व ६ राउॅन्ड जिवंत काडतुसे  घेऊन फिरणाऱ्या आरोपीला गुन्हे शाखा युनिट क्र ५ ने अटक केल्याने खळबळ उडाली आहे त्याच्या ताब्यातील मुद्देमाल हस्तगत करण्यात आलेले असून पोलिस ठाण्यात गुन्हा दाखल करण्यात आला आहे  दि,09.03.2022 रोजी आरोपी मोहम्मद आफताब वल्द मोहम्मद असलम वय 22 वर्ष रा. टिपु सुल्तान चौक, मेहबुब पुरा, […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com