इलेक्ट्रॉनिक के दुकान में‌ लगी आग, १८ लाख का माल जलकर खाक

– काटोल पुलिस थाने के पीछे की घटना

काटोल :- काटोल नगर परिषद के पुरानी पानी की टंकी के सामने तथा काटोल पुलीस स्टेशन के नाले पीछे के नगर परिषद ने नाले पर स्लैब डालकर वाणिज्यिक दुकानों का निर्माण किये गये है. इसका निर्माण किया है, साथ ही इसी मार्ग पर लोगों ने फुटपाथ पर अलग-अलग दुकानें लगा रखी हैं, नाले के पर स्लैब बनाकर अमित बोबचे नामक व्यक्ति ने महालक्ष्मी इलेक्ट्रॉनिक नामक इलेक्ट्रॉनिकस् का व्यवसाय है.

26 अप्रैल को मध्य रात्रि 02 के दरमियान इस इलेक्ट्रॉनिक्स के दुकान में अचानक आग लगने से महालक्ष्मी इलेक्ट्रॉनिक्स के दुकान में रखा 18 लाख से भी अधिक का सभी साहित्य तथा उपकरण जलकर खाक हो गये. यह जानकारी महालक्ष्मी इलेक्ट्रॉनिक्स के संचालक अमित बोबचे द्वारा ली गयी है. आग लगने का कारण बीजली के‌ शार्ट सर्किट बताया जाता है.

आग लगने की घटना की जानकारी अग्नीशमन विभाग को मिली. अग्नीशमन दल का वाहन पहूंचने के पहले ही दुकान में रखा 18लाख से अधिक का साहित्य खाक हो गया था.

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

चेचिस क्रमांक बदलने के लिए उपराजधानी बन रही हब 

Sun Apr 28 , 2024
– आरटीओ फिर एक बार आया चर्चा में नागपुर :- चोरी के ट्रक के चेसिस क्रमांक बदलने के बाद उसका पंजीयन कर बेचने का नागपुर हब बनता जा रहा है. ऐसा ही चोरी व धोखाधडी का एक प्रकरण में नई मुंबई की अपराध शाखा ने नागपुर में छापा मारा. इस छापे के बाद आरटीओ अधिकारी व कर्मचारी में खलबली मच […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!