महिलाएं दायित्व का निर्वाह समझ से करें – लीना श्रीवास्तव

– महिला दिवस पर किया महिलाओं का सत्कार

– मोतीबाग प्राचीन श्री शिव मंदिर हुआ आयोजन

नागपुर :- महिलाएं सशक्त है, उन्हें सशक्तिकरण की जरूरत नहीं। सिर्फ जरूरत है तो अपने दायित्व का निर्वाह समझ से करने की। संकल्प ले कि वह घर में लड़का व लड़की में अंतर न करें। उन्हें संस्कार घर से दे। यह उदगार कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रिंसिपल कमिश्नर इनकम टैक्स लीना श्रीवास्तव ने महिला दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किए।

सिंधु एजुकेशन सोसाइटी तथा प्राचीन श्री शिव मंदिर मोतीबाग के संयुक्त तत्वावधान में प्राचीन श्री शिव मंदिर परिसर में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया। इस अवसर पर प्रिंसिपल कमिश्नर इनकम टैक्स लीना श्रीवास्तव, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की अध्यक्ष डॉ. मंजूषा गिरी, सिंधु एजुकेशन सोसाइटी की संचालिका डिंपी बजाज, प्राचीन श्री शिव मंदिर से डॉ. प्रवीण डबली, डॉ. संजय मालवीय, प . कृष्ण मुरली पांडे प्रमुखता से उपस्थित थे।

कार्यक्रम की शुरुवात माता सरस्वती की प्रतिमा को माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर की गई। इस अवसर पर आयएमए की अध्यक्षा डॉ. मंजूषा गिरी ने महिलाओं को अपनी सेहत के प्रति सजग रहकर ब्रेस्ट कैंसर व सर्वाइकल कैंसर के प्रति सचेत कर उसकी जांच करने व वैक्सीन लेने की सलाह दी।

सिंधु एजुकेशन सोसायटी की संचालिका डिंपी बजाज ने कैसे हम शैक्षणिक तथा सामाजिक जिम्मेदारियों का निर्वहन पूरा कर सकते हैं यह समझाया। उन्होंने भी अपने आस पास के गरीब महिलाओं व बच्चों को मदद कर उन्हें मुख्य धारा में लाने का अनुरोध किया।

इस अवसर पर समाज विभूषित महिलाएं कल्पना उपाध्याय, प्रेमलता तिवारी, विद्या डे , अमरित सिंहा, एंजेल मालेवार को सम्मानित किया गया। महात्मा गांधी शाला की छात्राओं ने नृत्य नाटिका प्रस्तुत की। महिलाओं की लिए विभिन्न खेलो का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम में सभी महिलाओं के हाथों पर मेहंदी प्रणय मेहंदी आर्ट के माध्यम से निःशुल्क निकली गई। उसी तरह प्रेस्टो मदन हॉस्पिटल की ओर से महिलाओं की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच की गई। खून की जांच भी सभी महिलाओं की गई।

कार्यक्रम को सफल बनाने में ट्रूओर (Trueore) सोलर प्राइवेट लिमिटेड, एंजेल आई टेक्नोलॉजी, एलिटा ग्रुप ऑफ़ होटल, सुपर पावर बीइंग किड्स अकादमी, डायनेमिक फिजियो केयर , प्रेस्टोज हॉस्पिटल, द फाइव एलिमेंट्स का सहयोग प्राप्त हुआ।

कार्यक्रम की प्रस्तावना रणजीत मिश्रा, संचालन अजहर पठान व आभार डॉ. प्रवीण डबली ने माना। कार्यक्रम के सफलता के लिए डॉ. प्रवीण डबली, पी. सत्याराव, प्रकाशराव (गुंडुराव), शरद शर्मा, प. कृष्णमूर्ली पाण्डेय, पुष्पा नागोत्रा, रमा टीचर, प्रेमलाल यादव, सिंधु एजुकेशन सोसायटी के रंजीत मिश्रा, प्रदीप डोहरे, वेलांकिनी रॉक, दिव्या जेसवानी, संगीता बटवानी, जयश्री मुदलियार, अज़हर पठान, मनोज मुटकुरे सहित सभी महिला सदस्यों व आयोजन समिति ने अथक परिश्रम किया।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

Next Post

हिंदी, मराठी गाण्यांवर थिरकले नागपूरकर

Mon Mar 10 , 2025
– विविध योजनेतील पात्र लाभार्थ्यांना धनादेशाचे वाटप – मनपा महिला उद्योजिका मेळाव्याला उत्स्फूर्त प्रतिसाद नागपूर :- नागपूर महानगरपालिकेच्या समाज विकास विभागाद्वारे रेशीमबाग मैदानात आयोजित महिला उद्योजिका मेळाव्यात रवीवारी (ता. ९) हृषिकेश रानडे व त्यांच्या चमूने सादर केलेल्या हिंदी, मराठी गाण्यांवर नागपूरकर चांगलेच थिरकले. रविवारी महिला उद्योजिका मेळाव्याला नागपूरकरांनी उत्स्फूर्त प्रतिसाद देत ‘रेकॉर्डब्रेक’ गर्दी केली. मेळाव्यात मान्यवरांच्या हस्ते दिव्यांग, बचत गट, […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!