पारशिवनी :- जवाहर नवोदय विद्यालय नवेगाँव खैरी नागपुर में तीन दिवसीय राज्यस्तरीय टेबल-टेनिस स्पर्धा समागम का आयोजन मंगलवार 11/07/23 से गुरुवार 13/07/23 तक किया जा रहा है। कार्यक्रम का उद्घाटन चिनमय गोतमारे (I.A.S., पूर्व छात्र नागपुर) कलेक्टर जिल्हाधिकारी गोंदिया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए।
इस राज्य स्तरीय टेबल टेनिस स्वर्धा समागम प्रतियोगिता में जवाहर नवोदय विद्यालय में 9 विभागो क्लस्टरों से कोल्हपुर नाशिक, बीड, भण्डारा, तापी, हिंगोली, मेहसाणा, पंचमहल, गिरी-सोमनाथ से 47 लड़को तथा 33 लड़कियों कुल80 खिलाडियो ने भाग लिया तथा उनके साथ सभी शिक्षक मौजूद थे। यह कार्यक्रम प्राचार्य डॉ. जरीना कुरैशी और उपप्राचार्य मोहित कुमार के नेतृत्व में सफलता पूर्वक संचालित किया जा रहा है तथा समस्त टीचर स्टाफ सहयोग की भूमिका निभा रहे
जवाहर नवोदय विद्यालय के पी.ई.टी. खेल शिक्षक गुरुदेव कोरचे तथा मिथिंगा ब्रम्हा के नेतृत्व में सफलता पूर्वक संचालित किया जा रहा है।
आज गुरुवार को स्पर्धा के अंतिम दिन विजयी सभी स्पर्धको तथा क्लस्टरों विभागो को स्मृतिचिन्ह प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा.