नागपूर :- आमतौर पर दीक्षांत समारोह का जिक्र करते ही लोगों के जेहन में किसी विश्वविद्यालय या फिर उच्च शिक्षा संस्थान की कल्पना साकार होती है। जहां विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की जाती है। इस अवसर को पाने के लिए विद्यार्थियों को लंबा इंतजार करना पड़ता है। जी. एच. रायसोनी पब्लिक स्कूल ने एक अनूठा प्रयोग करते हुए। अपने स्कूल के विद्यार्थियों के लिए एक भव्य दीक्षांत समारोह का आयोजन किया। इस समारोह में विद्यार्थियों को अंकसूची और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। समारोह में स्कूल की प्राचार्य पूजा महावादीवार, उपप्राचार्य युक्थिका गजभिये प्रमुख रूप से उपस्थित थीं। विद्यार्थियों के दादा-दादी, नाना- नानी और उनके पालक इस समारोह के प्रत्यक्षदर्शी बने। अपने बच्चों को मंच पर सम्मानित होता देख उनकी खुशी का ठिकाना न रहा। उन्होंने इसके लिए स्कूल प्रशासन का आभार माना। समारोह को संबोधित करते हुए प्राचार्य महावादीवार ने स्कूल की और से वर्ष भर में बच्चों के सर्वांगीन विकास के लिए आयोजित विविध कार्यक्रमों की जानकारी दी। साथ ही पालकों को नई शिक्षा नीति के विषय में बताया। समारोह में स्कूल के विद्यार्थियों ने विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। आयोजन को सफल बनाने में शाला की शिक्षिकाओं ने अथक प्रयास किए.
दीक्षांत समारोह में नौनिहाल हुए सम्मानित
Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com