नागपूर : लहूजी सालवे स्मारक ट्रस्ट की ओर से भारत देश के आद्यक्रांतिगुरू लहूजी सालवे इनकी २२८ वी जयंती समारोह लहूजी सालवे उद्यान अंबाझरी यहॉ पर हर्षोल्लास से मनायी गयी! कार्यक्रम की अध्यक्षता ट्रस्ट के अध्यक्ष विनायक इंगोले इन्होने की!
कार्यक्रम के उद्घाटक बहुजन विचारमंच के संयोजक नरेंद्र जिचकार इनके हाथो से दिप प्रज्वलित कर उद्घाटन हुआ! मुख्य अतिथी के रूप में माजी मंत्री परिणय फूके, समाज कल्याण विभाग के आयुक्त डॉ. प्रशांत नारनवरे, डॉ. बाबासाहब आंबेडकर संशोधन व प्रशिक्षण संस्था (बार्टी) के महासंचालक धम्मज्योती गजभिये, जाती वैद्यता विभाग के प्रादेशिक उपायुक्त सुरेंद्र पवार, समाज कल्याण विभाग के प्रादेशिक उपायुक्त डॉ. सिद्धार्थ गायकवाड, सहाय्यक बिक्रिकर आयुक्त प्रदिप बोरकर, जिल्हा समाज कल्याण अधिकारी किशोर भोयर, अण्णाभाऊ साठे स्मारक ट्रस्ट के अध्यक्ष लहानू इंगले, लहूजी सालवे समाजप्रबोधन मंच के अध्यक्ष महादेव जाधव, लहूसेनाध्यक्ष संजय कठाले माजी नगरसेविका परिणिता फूके प्रमुखता से उपस्थित थे! मान्यवरों के हाथो से लहूजी सालवे इनके पुतले को माल्यार्पण कर अभिवादन किया गया! युवा विचारक प्रा. राहूल हिवराडे इनका व्याख्यान हुआ! तथा प्रख्यात युवा कवि गौरव शिंदे इन्होने लहूजी सालवे इनके जीवनपर कविता प्रस्तूत की!
कार्यक्रम मे उपस्थित मान्यवरों ने लहूजी सालवे इनके जीवनकार्य पर प्रकाश डाला! धम्मज्योती गजभिये इन्होने बार्टी की योजनाओ को विस्तृत से बताया तथा डॉ. प्रशांत नारनवरे इन्होने समाज कल्याण विभाग द्वारा विभिन्न योजनाये उपेक्षित समाज के कल्याण के लिए कार्यान्वित कर समाज को विकास के प्रवाह में लाने की पुरी कोशिश की जा रही हैं एैसा प्रतिपादन उन्होने किया!
सामाजिक कार्यकर्ताओं का नरेंद्र जिचकार इनके हाथो से प्रमाणपत्र देकर सत्कार किया गया!
कार्यक्रम की सफलता के लिए सागर जाधव, गुरूदास बावणे, रविंद्र खडसे, सचिन इंगोले, दुर्गेश बावणे, विजय डोंगरे, गणेश सालवे, मुरली रणखाम, राजू साळवे, वैभव इंगोले, आशिष संतापे, प्रतिक ढोक, हर्ष इंगोले, प्रकाश काचेवार आदी पदाधिकारी तथा कार्यकर्ताओं ने अथक प्रयास किया!
कार्यक्रम की प्रस्तावना पद्माकर बावणे इन्होने की तथा सुत्रसंचालन व आभार प्रदर्शन शिवशंकर ताकतोडे इन्होने किया!
इस अवसर पर स्वरगंध एक संगीत संच इनका सुमधूर प्रबोधनात्मक कार्यक्रम हुआ तथा सामुहिक भोजनग्रहण कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था!