महिला वंचित बहुजन आघाडी ने किया मनुस्मृति दहन

सौरभ पाटील, प्रतिनिधी

मनुस्मृति में महिलाओं को अधिकार नही थे जो बाबासाहब आंबेडकर ने दिए -विश्रांती रामटेके

वाड़ी :-25 दिसम्बर दलितों के लिए “मनुस्मृति दहन दिवस” के रूप में अति महत्वपूर्ण दिन है। इसी दिन ही सन 1927 को “महाड़ तालाब” के महा संघर्ष के अवसर पर डॉ बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर ने खुले तौर पर मनुस्मृति जलाई थी।इसी दिन को याद करते हुए रविवार को महिला वंचित बहुजन आघाडी ने नवनीत नगर वाड़ी में मनुस्मृति दहन दिवस मनाया।मनुस्मृति का दहन किया गया।

इस अवसर पर दवलामेटी सरपंच रीता उमरेडकर, वंचित बहुजन आघाडी महिला जिलाध्यक्ष विश्रांती रामटेके, जिला उपाध्यक्ष राजेश जंगले, अतुल शेंड,गणेश नितनवरे,भूषण सोमकुंवर , म्हानंदा राऊत, लता महेसकर ,रेखा धुपे, साधना नितनवरे, माधुरी खोब्रागड़े, सुनीता बोरकर,माया रामटेके, निमस्कर प्रमुखतासे उपस्थित थे।अपने भाषण में विश्रांती रामटेके ने कहा कि डॉ आंबेडकर के मनुस्मृति जलाने के कार्यक्रम को विफल करने के लिए सवर्णों ने यह तय किया था कि उन्हें इस के लिए कोई भी जगह न मिले परन्तु एक फत्ते खां नाम के मुसलमान ने इस कार्य हेतु अपनी निजी ज़मीन उपलब्ध करायी थी। मनुस्मृति ने महिलाओं को अधिकार नही था बाबासाहब ने इसे जलाकर नष्ठ किया व संविधान में महिलाओ को अधिकार दिए।आज महिला हर क्षत्र में है वह बाबासाहब आंबेडकर की मेहरबानी है।कार्यक्रम का आयोजन वंचित बहुजन आघाडी ने किया।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

राष्ट्रीय प्रत्यक्ष कर अकादमी, नागपूर येथे भारतीय महसूल सेवेच्या (IRS) 76 व्या बॅचच्या प्रवेश प्रशिक्षणाचे उद्घाटन 28 डिसेंबर रोजी

Tue Dec 27 , 2022
नागपूर :-भारतीय महसूल सेवेतील 59 आय आर एस अधिकारी आणि रॉयल भूतान सेवेतील 02 अधिकाऱ्यांच्या 76 व्या तुकडीसाठी प्रवेश प्रशिक्षणाचा उद्घाटन सोहळा 28 डिसेंबर 2022 बुधवार रोजी – राष्ट्रीय प्रत्यक्ष कर अकादमी – नॅशनल अॅकॅडमी ऑफ डायरेक्ट टॅक्सेस – एनएडीटी नागपूर येथे होणार आहे. केंद्रीय प्रत्यक्ष कर मंडळाच्या सदस्या अनुजा सारंगी, याप्रसंगी प्रमुख पाहुणे म्हणून उपस्थित राहणार आहेत. राष्ट्रीय प्रत्यक्ष […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com