“शहीद दिवस” के अवसर पर WCL ने NMC के स्कूलों को आरओ वितरित किये

नागपुर – “आजादी के अमृतमहोत्सव” के आलोक में आज 23 मार्च “शहीद दिवस” के अवसर पर WCL ने NMC के 75  स्कूलों को सीएसआर के तहत 75 आरओ प्यूरीफायर वितरण किये जाने की श्रृंखला में आज 15 आरओ प्यूरीफायर विभिन्न स्कूलों के प्राचार्यों को प्रदान किये।
वेकोलि मुख्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक मनोज कुमार मुख्य अतिथि और निदेशक (कार्मिक) डॉ. संजय कुमार एवं एनएमसी की शिक्षा अधिकारी प्रीति मिश्रीकोटकर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं।
इस अवसर पर सीएमडी मनोज कुमार ने कहा कि वेकोलि अपने अधिकार क्षेत्र में सीएसआर की गतिविधियों को प्रमुखता से संचालित करता रहा है। आगे उन्होंने कहा कि गर्मी के दिनों में स्कूलों में लगाने वाले ये आरओ प्यूरीफायर बच्चों को शुद्ध और स्वच्छ जल उपलब्ध करवाने की दिशा में कारगर सिद्ध होंगे। इस अवसर पर डॉ. संजय कुमार ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि जल की व्यक्ति के जीवन में अहम भूमिका है।
प्रीति  मिश्रीकोटकर और स्कूलों के प्राचार्यों ने इस पहल के लिए वेकोलि को धन्यवाद दिया। स्वागत संबोधन विभागाध्यक्ष (सीएसआर)  ए. एन. वर्मा और संचालन उप प्रबंधक (राजभाषा/जनसम्पर्क) डॉ. मनोज कुमार ने किया।
Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

Next Post

BLOOD DONATION BY NCC CADETS ON THE OCCASION OF SHAHEED DIWAS

Thu Mar 24 , 2022
Nagpur – On the occasion of Shaheed Diwas, 61 NCC Cadets, ANOs & staff of Nabira Mahavidyalaya, Katol (part of 20 Mah NCC Bn, Nagpur) carried out blood donation. Cadets paid tribute to freedom fighters, who gave their lives in the struggle for India’s independence and glory. Follow us on Social Media x facebook instagram

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!