प्रभाग-1 में नारा दहन घाट के सौंदर्यीकरण एवं विभिन्न विकास कार्यों का भूमि पूजन

नागपुर – प्रभाग-1  नारा दहन घाट का पूर्व स्थायी समिति अध्यक्ष वीरेंद्रजी कुकरेजा की 1 करोड़ 12 लाख की निधि से नारा घाट का सौन्दरिकरण व कुछ चीजों का लोकार्पण का भूमिपूजन संपन्न हुआ इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम संत साई लच्छुरामजी व संत दामोदरजी के द्वारा पूजा-अर्चना हुई तथा पूर्व आमदार मिलिंदजी माने व मंडल अध्यक्ष संजयजी चौधरी तथा चारों ही नगरसेवक वीरेंद्र कुकरेजा जी, महेंद्र धनविजय जी, सुषमा चौधरी जी, प्रमिला मथरानी जी, दादा घनश्याम कुकरेजा जी, डॉ. विंकि रुघवानी जी, राजेश बटवानी, दादा वाधनदास तलरेजा व वलीराम सहजरामानी जी, दादा विजयकुमार केवलरामानी जी व अन्य कार्यकर्ताओ के शुभहस्ते भूमिपूजन संपन्न हुआ।

             इस कार्यक्रम में पूर्व आमदार मिलिंदजी माने ने अपने संबोधन में कहा कि पूरे नागपुर शहर में यह एक ऐसा प्रभाग है जिसमे कि चारों नगरसेवकों ने लगभग 400 करोड़ों रुपए का कार्य किया है। पूर्व स्थाई समिति अध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि पूरे प्रभाग में विकास का काम जनता के सहयोग के कारण ही संभव हो पाया है, वीरेंद्र कुकरेजा जी ने बताया कि जब हम नगरसेवक चुनकर आए थे इसके पहले नारा घाट की खस्ता और गंभीर हालत थी नारा घाट में हमने अनेक कार्य किए जैसे मेन गेट, पानी की व्यवस्था, हाईमास लाइट लगाना है और अनेक काम किए इस काम में हमें संत लच्छुरामजी व जय सखी बाबा दरबार और सचदेव परिवार का भी बड़ा सहयोग रहा । नगरसेविका सुषमा चौधरी जी ने बताया हम चारों नगरसेवक मिलकर काम करते हैं इसलिए प्रभाग का विकास संभव हो पाया है नगरसेवक महेंद्र धनविजय जी ने सभी को बधाई दी, मंडल अध्यक्ष संजय चौधरी जी ने कहा पूरे उत्तर नागपुर का विकास करने में भाजपा कटिबद्ध है, डॉ. विंकि रुघवानी जी ने कहा चारों नगरसेवको का सामूहिक सत्कार होना चाहिए।

            इस कार्यक्रम में शंकर भोजवानी, दादा जियंदराम, घनश्याम गोधानी, नरेश खुशालानी, नंदलाल कांजन, अनिल कुकरेजा, हरीश देवानी, भगत हीरालाल, शंकर कारमोरे, नरेश खुशालानी, अरविंद ठवकर, खुशाल दोईफोड़े, विशाल साखरे, जगदीश वंजानी, मनीष दासवानी, राजेश धनवानी, ओम सेवानी, विजय तांबे, अमर मयानी, हरीश मूलचंदानी, गुलशन दात्रे, भाऊराव पुसदकर, चिराग गोधानी, समीर अम्बादे, महेश चावला, सुनीता महल्ले, रत्नामाला माहुरकर, लीना सोमकुवर, संगीता लालवानी, सिमा मेश्राम, शम्भू महल्ले, कैलाश केवलरामानी, अर्जुन चावला, मुकेश साधवानी, प्रीतम मथरानी, हशु अंबवानी शरद सातपुते, अमिताभ मेश्राम, नंदकिशोर वर्मा, राजेश आहूजा, किशोर लालवानी, कालीचरण ठाकुर, राजेश स्वामनानी, बंटी रुचंदानी, अजय गायकवाड़ व अन्य कार्यकर्ता व गणमान्य उपस्थित थे।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

News Today 24x7

Next Post

कोविड नियमांचे उल्लंघन : ७,१०० रुपयांचा दंड वसूल  

Mon Jan 17 , 2022
-मनपाच्या तपासणी पथकाची कारवाई चंद्रपूर, ता. १७ : कोविड-19 विषाणुच्या प्रादुर्भावात मोठ्या प्रमाणात वाढ झाली असून, बाधितांची संख्या दिवसेंदिवस वाढत आहे. या संदर्भात प्रशासनाकडून प्रतिबंधात्मक उपाय म्हणून निर्बंध लागू करण्यात आले आहे. त्यानुसार चंद्रपूर शहर महानगरपालिकेच्या पथकाने तिन्ही झोनमध्ये सोमवारी मुख्य चौक, आस्थापना आणि मंगल कार्यालयाची तपासणी केली. दरम्यान, विनामास्क फिरणाऱ्या व्यक्तींसह कोविड नियमांचे उल्लंघन करणाऱ्या आस्थापनांविरोधात कारवाई करीत ७ […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com