प्रातःकालीन संगीत सभा ‘ब्रह्मनाद’ मे गूँजे शास्त्रीय संगीत के स्वर

सुप्रसिध्द हिंदुस्तानी शास्त्रीय गायिका शाश्वती मंडल द्वारा दी गई सुमधुर प्रस्तुति

नागपूर:-“आज़ादी का अमृत महोत्सव” के अंतर्गत दक्षिण मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, नागपुर द्वारा दिनांक 8 जनवरी 2023 रविवार को प्रातः 6.30 बजे दक्षिण मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र परिसर में लोकप्रिय प्रातःकालीन संगीत सभा ‘ब्रह्मनाद’ का आयोजन किया गया। इस आयोजन मे नई दिल्ली की सुप्रसिध्द हिंदुस्तानी शास्त्रीय गायिका शाश्वती मंडल द्वारा हिंदुस्तानी शास्त्रीय गायन की प्रस्तुति दी गई|

इस संगीत सभा का शुभारंभ वसंतराव नाईक कला व समाज विज्ञान संस्था (माँरिस कॉलेज) की संचालक एवं सुप्रसिध्द गायिका डॉ. साधना शिलेदार, दक्षिण मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, नागपुर के निदेशक डॉ. दीपक खिरवडकर एवं सहायक निदेशक (कार्यक्रम) दीपक कुलकर्णी द्वारा दीपप्रज्वलन कर किया गया| कलाकारो का सम्मान शॉल, स्मृति चिन्ह एवं पुस्तक देकर किया गया| इस अवसर पर उपस्थितों द्वारा सुप्रसिध्द व्हायोलिन वादक सुरमणि पं. प्रभाकर धाकड़े को मौन श्रध्दांजलि अर्पित की गई|

शाश्वती मंडल ने अपने गायन का प्रारंभ राग ललित मे “मोरा पिया मोरे घर आए” से की| इसके पश्चात उन्होने राग ललित मे पं. कुमार गंधर्व की रचना “नैना भर आयो री”, राग भटियार मे पं. गोविद नारायण नातू की रचना “दिन गए बीत सुखके री”, जीवन दर्शन पं. श्रीकृष्ण रातनजनकार की रचना “तनिक सुनरी”, राग तोड़ी मे “टप्पा” एवं “तराना” की मनमोहक प्रस्तुतियाँ दी| इन्होने अपने गायन का समापन भैरवी मे “भोला मन जाने अमर मेरी काया” की मंत्रमुग्ध कर देने वाली प्रस्तुति से किया| 

लोकप्रिय प्रातःकालीन संगीत सभा ‘ब्रह्मनाद’ इस कार्यक्रम मे इन्हे तबले पर नागपुर के प्रसिध्द तबला वादक संदेश पोपटकर एवं हार्मोनियम पर दिल्ली के डॉ. मौसम द्वारा साथ संगत की गई| इस संगीत सभा का सूत्रसंचालन श्वेता शेलगांवकर द्वारा किया गया|

इस प्रातःकालीन संगीत सभा का दर्शको ने भारी संख्या मे उपस्थित रहकर आनंद लिया। जिन्होने कलाकारो की प्रस्तुति को काफी सराहा।

शाश्वती मंडल का जन्म संगीत के प्रति समर्पित परिवार में हुआ। आपके नाना ग्वालियर घराने के गायक पं. बालाभाऊ उमडेकर ‘कुंडलगुरु’ शाही दरबार के दरबारी गायक थे। इसके पश्चात उन्हें संस्कृति विभाग (भारत सरकार) की छात्रवृत्ति प्राप्त हुई, इसमे टप्पा गायन मे उन्होने ग्वालियर घराने के सुप्रसिध्द गायक एवं गुरु पं. बालासाहेब पुंछवाले से प्रशिक्षण प्राप्त किया|

शाश्वती मंडल ऑल इंडिया रेडियो की ‘ए’ टॉप ग्रेड कलाकार हैं साथ ही ICCR में एक सूचीबद्ध कलाकार हैं। CCRT से इन्हे अनुसंधान कार्य के लिए सीनियर फ़ेलोशिप प्राप्त है| शाश्वती ने ऑल इंडिया रेडियो, भोपाल में एक स्टाफ कलाकार और मुंबई विश्वविद्यालय, मुंबई में संगीत के सहायक प्रोफेसर के रूप में भी कार्य किया है। इन्होने देश के अनेक संगीत समारोह एवं कार्यक्रमों मे अपनी प्रस्तुतियां दी है| शाश्वती के मार्गदर्शन मे कई विद्यार्थी शिक्षा प्राप्त कर रहे है|

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

डुमरीकला येथे ३२ पोते २९ क्विंटल ६० हजाराची धान पळविले, चोरट्यांचा आता धानावरही डोळा   

Mon Jan 9 , 2023
पारशिवनी : डुमरी कला शेतशिवार येथे शेतात ठेवलेल्या धानापैकी चोरट्याने ३२ पोते.२९ क्विंटल धान चोरून नेले . त्या धानाची एकूण किंमत ६० हजार रुपये असून , ही घटना पारशिवनी पोलिस ठाण्याच्या हद्दीतील डुमरीकला शिवारात मंगळवारी ( दि . 3 ) मध्यरात्री घडली . पोलिस सुत्राव्दार मिळाली माहीती नुसार शेता चे मुनिम तक्ररारदार उमेश वासुदेव घोडागाडे वय ३६ वर्ष राहणार डुमरी […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!