बैटरी चोरों ने मचाया आतंक

नही रुक रहा बैटरी चोरी का सिलसिला

आशीष राऊत, खापरखेड़ा

खापरखेड़ा : इन दिनो खापरखेड़ा थाना अंतर्गत खापरखेड़ा , चनकापुर , सिल्लेवाड़ा , वलनी , दहेगाव रंगारी परिसर से बैटरी चोरी के मामले काफी बड़ गए है. गुरुवार की रात दहेगांव रंगारी स्थित आनंद अशोक बुधराजा के डांबर प्लांट में खड़े ट्रको से 8 बैटरी चोरी कर ली है. चोरी का मामला कंपनी के सीसीटीवी में कैद हो गया है. शुकवार को कंपनी के सुपरवाइजर पवन राजनाराय तिवारी ने घटना की शिकायत खापरखेड़ा थाने में दी. पुलिस ने अज्ञात चोरों पर चोरी का मामला दर्ज कर लिया. कंपनी के कंपाउंड में 18 ट्रक रोजाना खड़े रहते है. चोरो ने इसकी जानकारी प्राप्त करने के बाद ही चोरी की होगी ऐसा कयास लगाया जा रहा है. पुलिस ने एक बैटरी का मूल्य चार हजार निर्धारित किया जबकि इसी बैटरी का बाजार मूल्य 8 हजार है. 64 हजार रुपए कीमत की ट्रक बैटरी चोर चोरी कर ले गए. डेढ़ महीना पूर्व 9 अप्रैल को कंपनी में ट्रक की 8 बैटरी चोरी का मामला सामने आया था. अभी तक कंपनी की 16 बैटरी चोरी हो गई है.500 से ज्यादा ट्रक खापरखेड़ा परिसर में है. कोयला , रेती , कोयले की राख , गिट्टी, मुरूम , ईटा की ढूलाई ट्रक से होती है.कोयले की खदाने और बिजलीघर में ट्रको की आवाजाही होती है.अब बैटरीया चोरी होने लगी इस वजह से ट्रांसपोर्टर सकते में है. उक्त घटनाओं मे पुलिस भी बैटरी चोरी पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही है. परिसर में हो रहे बैटरी चोरी प्रकरण में अंकुश लगाने कि मांग दहेगाव रंगारी के संदीप  वानखेड़े ने पुलिस प्रशासन से की है.

Email Us for News or Artical - [email protected]
WP Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com