नागपुर। मेरुदंड, स्नायविक तथा अस्थिकंकालीय समस्याओं का औषधिविहीन योग बेस फिजीयोथेरपी से समाधान व व्यवस्थापन कर आरोग्य क्षेत्र में गत 35 वर्षो से उल्लेखनीय कार्य करने हेतु योग थेरेपिस्ट विजय गुप्ते का उनकी आरोग्य सेवा में योगदान के लिए “जीरो माइल आइकॉन अवार्ड 2022” (आरोग्य रत्न) से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से पूर्व मंत्री रमेश बंग, विधायक विकास ठाकरे, डॉ आचार्य, डॉ. उदय बोधनकर, किशोर कनेहेरे, अनिल अहिरकर, राजाभाऊ टांकसाले, नरेंद्र सतीजा, डॉ. प्रवीण डबली, डॉ. दीपक लालवानी, डॉ. रुघवानी, डॉ. आनंद शर्मा , विद्या शर्मा, प्रताप मोटवानी प्रमुखता से उपस्थित थे। जीरो माइल हिंदी साप्ताहिक के वर्धापन दिवस के अवसर पर उन्हें यह पुरस्कार दिया गया। योग थेरेपिस्ट विजय गुप्ते को उनके इस सम्मान पर डॉ. गिरधर हेडा, डॉ. युगेश्वरी डबली, डॉ. अजय प्रधान, सुरेश कुलकर्णी, वसंत पालीवाल, किशोर अग्रवाल, वरदा गुप्ते सहित अनेक शुभचिंतकों ने अभिनंदन किया।
विजय गुप्ते आरोग्य रत्न अवार्ड से सम्मानित
Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com