वेस्टर्न कोलफ़ील्ड्स लिमिटेड में विक्रेता विकास कार्यक्रम संपन्न

नागपूर :- वेस्टर्न कोलफ़ील्ड्स लिमिटेड (वेकोलि) एवं नेशनल एससी/एसटी हब के संयुक्त सौजन्य से आयोजित विक्रेता विकास कार्यक्रम आज दिनांक 12 जुलाई, 2024 को नागपुर स्थित डब्ल्यूसीएल मुख्यालय में संपन्न हुआ। इस एक दिवसीय विक्रेता विकास कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में वेकोलि के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक जे पी द्विवेदी मुख्य अतिथि एवं निदेशक (वित्त) बिक्रम घोष, बुद्धिस्ट एंटरप्रेन्योर (उद्यमी) के फाउंडर चेयरमैन रत्नदीप कांबले, नेशनल एससी/एसटी हब के उप प्रबंधक रितेश रंगारी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

अपने संबोधन में सीएमडी जे पी द्विवेदी ने भारत सरकार की ‘लोक खरीद नीति’ का उल्लेख करते हुए वेकोलि में एमएसएमई से की जा रही खरीदी के बारे में विस्तार से बताया। आगे उन्होंने कहा कि सूक्ष्म एवं लघु उद्यमों से की जा रही खरीदी प्रतिवर्ष बढ़ रही है तथा आगे भी यही क्रम जारी रहेगा। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित विक्रेताओं को वेकोलि के साथ जुड़ने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में निदेशक (वित्त) बिक्रम घोष ने भी संबोधित किया।  रत्नदीप कांबले ने अपने संबोधन में भारतीय अर्थव्यवस्था में सूक्ष्म एवं लघु उद्यमों की भागीदारी पर विस्तार से बात की। उन्होंने वेकोलि में ‘लोक खरीद नीति’ के अनुपालन की सराहना की। कार्यक्रम के शुरवात में डॉ. वेंकट रमना, महाप्रबंधक (सामग्री प्रबंधन), वेकोलि ने स्वागत भाषण किया।

विक्रेता विकास कार्यक्रम में एमएम, सीएमसी, सिविल तथा इ एंड एम विभाग द्वारा वेकोलि की खरीदी प्रक्रिया, कॉन्ट्रैक्ट मैनेजमेंट, जेम पोर्टल (GeM) की प्रणाली, वेकोलि स्टोर्स की आवश्यकताएं, पब्लिक प्रोक्योरमेंट पॉलिसी आदि के विषय पर प्रेजेंटेशन दिया। कार्यक्रम में विषय के संबंध में नेशनल एससी/एसटी हब तथा बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा भी प्रेजेंटेशन दिया गया। कार्यक्रम में 120 प्रतिभागी सहभागी हुए उनमें से 70 प्रतिभागी एमएसएमई के एससी/एसटी तथा महिला उद्यमी रहें। यह कार्यक्रम मौजूदा तथा संभावित उद्यमियों के लिए, डब्ल्यूसीएल और जीईएम (GeM) के साथ वेंडर के रूप में समन्वय स्थापित करने का अवसर है।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

'निर्धार ग्रामीण विकासाचा' माहिती पुस्तिकेचे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे यांच्या हस्ते प्रकाशन

Sat Jul 13 , 2024
मुंबई :- गावातील प्रत्येक व्यक्तीचे जीवनमान उंचवावे या हेतुने ग्रामविकास विभाग काम करीत आहे. ग्रामीण आवास योजना ते महिलांच्या आर्थिक उन्नतीसाठी राबविण्यात येणारे ‘उमेद’ अभियान यासह केंद्र व राज्य शासनाच्या विविध योजना ग्रामविकास विभाग ग्रामविकास मंत्री यांच्या नेतृत्वाखाली यशस्वीपणे राबवित आहे. ग्रामीण जनतेच्या जीवनमानाशी संबंधित असलेल्या विविध योजना ग्रामविकास विभाग राबवितो. या योजनांची ‘निर्धार ग्रामीण विकासाचा’ ही माहिती पुस्तिका सर्वांना […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com