– कोल इंडिया मुख्यालय, कोलकता, में आयोजित स्थापना दिवस के कार्यक्रम में दिए गए अवार्ड
नागपूर :- कोल इंडिया लिमिटेड के 50 वें स्थापना दिवस पर वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (वेकोलि) को 06 कॉरपोरेट अवार्ड तथा 04 व्यक्तिगत उत्कृष्टता अवार्ड से सम्मानित किया गया। दिनांक 03 नवम्बर, 2024 को आयोजित स्थापना दिवस के कार्यक्रम में वेकोलि को सुरक्षा तथा समग्र परफॉरमेंस के लिए प्रथम पुरस्कार (Corporate Award on Safety / Corporate Award for Performance), पर्यावरण प्रबंधन, स्वच्छता पखवाड़ा तथा विभागीय कैपेसिटी यूटिलाइजेशन के लिए द्वितीय (Corporate Award on Environment Management / Corporate Award on Swachchata Pakhwada / Corporate Award on Highest Departmental Capacity Utilisation) एवं स्टार रेटिंग – उत्कृष्ट अनुषंगी कंपनी की श्रेणी में तृतीय पुरस्कार (Corporate Award on Star Rating – Best Performing Subsidiary) से सम्मानित किया गया।
व्यक्तिगत पुरस्कारों में वेकोलि के वणी क्षेत्र के महाप्रबंधक ए. सी. सिंह को सर्वोत्कृष्ट क्षेत्रीय महाप्रबंधक (Best Area GM), जयंत अलकरी को सर्वोत्कृष्ट विभागाध्यक्ष (Best HoD) एवं उत्कृष्ट कार्य के लिए बी. के. श्रीवास्तव, महाप्रबंधक (सिविल) को व्यक्तिगत उत्कृष्टता अवार्ड (Individual Excellence Award) से सम्मानित किया गया। कंपनी में नवाचार की श्रेणी में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए आशुतोष वर्मा, महाप्रबंधक (उत्खनन), विनय पांडे, महाप्रबंधक (उत्खनन), वंका कामेश, उप महाप्रबंधक (उत्खनन), जी. पी. वर्मा, उप-प्रबंधक (उत्खनन), शिवाजी शिंदे, फोरमैन एवं कुशल सोयाम, फिटर को सयुक्त रूप से ‘एन कुमार इनोवेशन अवार्ड (N Kumar Innovation Award)’ से सम्मानित किया गया।
उक्त पुरस्कार कोलकाता में आयोजित सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि माननीय कोयला एवं खान मंत्री जी. किशन रेड्डी, कोयला मंत्रालय के सचिव विक्रम देव दत्त, सीआईएल चेयरमैन पी. एम. प्रसाद, कोयला मंत्रालय की अपर सचिव रूपिंदर बरार एवं विस्मिता तेज के कर कमलों से सीएमडी जे. पी. द्विवेदी एवं विजेताओं ने ग्रहण किए।
सम्मान समारोह में अमेरिका, कोलंबिया में आयोजित आयएमआरसी 2024, अंतर्राष्ट्रीय माइन रेस्क्यू प्रतियोगिता में ओवर-ऑल द्वितीय स्थान हासिल करने वाली विजेता टीम के सदस्यों को सम्मानित किया गया। इस टीम में वेकोलि के महाप्रबंधक (रेस्क्यू) दिनेश बिसेन, अधीक्षक रेस्क्यू के. वी. मुरुगेसन, इंस्ट्रक्टर आर. के. सुमन, उप प्रबंधक (खनन) टी. रमेश, सहायक प्रबंधक (खनन) बी. रामकृष्ण, सहायक प्रबंधक (खनन) संतोष एम, सहायक प्रबंधक (खनन) वैभव दुबे, प्रबंधन प्रशिक्षु पवन कल्याण, माइनिंग सरदार पियूष जमबुलकर तथा माइनिंग सरदार वाजिद अली शामिल थे। सभी को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया। इसी प्रकार आयएमआरसी 2024 में जज के तौर पर शामिल होने वाले शेख मुजाहिद आज़म, प्रबंधक (खनन) एवं एम. विष्णु, उप प्रबंधक (खनन) को सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया।
सीएमडी जे. पी. द्विवेदी ने इन उपलब्धियों का श्रेय पूरी टीम डब्लूसीएल को दिया तथा सभी को बधाई दी। कोल इंडिया स्थापना दिवस पर वेकोलि को मिले इस सम्मान से टीम डब्लूसीएल में हर्ष व्याप्त है।